trendingNow12725423
Hindi News >>देश
Advertisement

चेहरे-गर्दन पर चोटें, खून से लथपथ शरीर, बेंगलुरु में एयरफोर्स विंग कमांडर पर हमला; खुद सुनाई भयावह कहानी

Bengaluru: बेंगलुरु से इंडियन एयरफोर्स के अपसर पर हमले की खबर सामने आई है. कुछ लोगों ने अफसर और उनकी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे एयरपोर्ट जा रहे थे. चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटें और खून से लथपथ अफसर ने घटना के बारे में जानकारी साझा किया. 

चेहरे-गर्दन पर चोटें, खून से लथपथ शरीर, बेंगलुरु में एयरफोर्स विंग कमांडर पर हमला; खुद सुनाई भयावह कहानी
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 21, 2025, 03:33 PM IST
Share

Bengaluru: बेंगलुरु से इंडियन एयरफोर्स के अपसर पर हमले की खबर सामने आई है. कुछ लोगों ने अफसर और उनकी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे एयरपोर्ट जा रहे थे. उनकी पत्नी भी वायुसेना में अफसर हैं. इस हमले में विंग कमांडर बोस को चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं. वहीं, अफसर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

खून से लथपथ अफसर 
चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटें और खून से लथपथ अफसर ने घटना के बारे में जानकारी साझा किया. उन्होंने इस घटना का वीडियो का सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता,  जो बेंगलुरु के सी.वी. रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से हवाई अड्डे तक जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में एक सवार ने उनपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने दंपत्ति को कन्नड़ भाषा में गाली भी दी.

गाली दी और माथे पर हमला कर किया लहूलुहान
अफसर ने कहा, 'पीछे से एक बाइक सवार आया और हमारी कार को रोका. उस शख्स ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा और कहा तुम डीआरडीओ के लोग हो और उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका. जिस क्षण मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा.'

'यह मेरी हालत है'
अफसर ने आगे कहा, 'मैं वहां खड़ा होकर चिल्ला रहा था और मैं लोगों से कह रहा था हम जिस तर आपका बचाव करते हैं, आप उनका इस तरह बचाव कर रहे हैं. सेना, वायुसेना और नौसेना के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.' लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि और लोग आ गए और हमें गालियां देने लगे. उस व्यक्ति ने पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, जो मेरे सिर पर लगा... यह मेरी हालत है.'

'शुक्र है कि पत्नी वहां मौजूद थी'
उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मेरी पत्नी वहां मौजूद थी. अफसर ने कार में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा कि, 'शुक्र है कि मेरी पत्नी मुझे बाहर ले जाने के लिए वहां मौजूद थी और हम शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया.' 'यह कर्नाटक की स्थिति है, सच्चाई, वास्तविकता को देखकर...मुझे यकीन नहीं हुआ. भगवान हमारी मदद करें. भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें. कल, अगर कानून और व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा.'

भारतीय वायु सेना की नहीं आई है अभी तक कोई प्रतिक्रिया
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला बिना उकसावे के किया गया था या किसी और वजह से. लेकिन, पुलिस ने कहा कि वे अधिकारी को खोजने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है, लेकिन उन्होंने अधिकारी की पत्नी की पहचान कर ली है और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था. वहीं, भारतीय वायु सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

Read More
{}{}