trendingNow12867282
Hindi News >>देश
Advertisement

'अगर हम दो भाई 20 साल बाद साथ आ सकते हैं तो...', राज ठाकरे का बड़ा बयान, भाषा विवाद पर कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

Maharashtra News: राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस दौरान मनसे प्रमुख ने आपसी मतभेद भूलकर चुनावी जीत पर ध्यान देने की बात कही. इसके अलावा उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन पर और भाष विवाद पर भी बयान दिए.  

'अगर हम दो भाई 20 साल बाद साथ आ सकते हैं तो...', राज ठाकरे का बड़ा बयान, भाषा विवाद पर कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
Md Amjad Shoab|Updated: Aug 04, 2025, 06:21 PM IST
Share

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनके बदले हुए सुर और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ बेहतर होते रिश्ते. अब उन्होंने अपनी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई के बांद्रा एक अहम बैठक की. यह बैठक राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर आयोजित की गई थी.

इस दौरान राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को साफ मैसेज दिया कि अब वक्त आ गया है कि सभी मिलकर मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की तैयारी शुरू करें. उन्होंने पार्टी में एकजुटता बनाए रखने की अपील की और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ हालिया सार्वजनिक मंच पर हुई मुलाकात का मिसाल दिया. राज ठाकरे ने कहा, 'जब हम दो भाई 20 साल बाद साथ आ सकते हैं, तो आपस में झगड़े क्यों? कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक-दूसरे से उलझने के बजाय चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.'

राज ठाकरे का यह बयान MNS में आंतरिक मतभेदों और अनुशासन की कमी की तरफ भी इशारा करता है, जिसे वह अब चुनाव से पहले सुलझाना चाहते हैं. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने 5 जुलाई को शिवसेना ( UBT ) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'आवाज मराठीचा' (मराठियों की आवाज) नाम के प्रोग्राम में मंच साझा कर सियासी हलचल तेज कर दी है.

'इस बार मुंबई नगर निगम की सत्ता हमारे हाथ में आएगी'

2005 के बाद यह पहला मौका था जब दोनों चचेरे भाई-बहनों ने एक मंच साझा किया. इसके बाद दोनों के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं. उद्धव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए राज ठाकरे का मातोश्री पहुंचना गठबंधन की चर्चा को और बल देता है. उन्होंने कहा, 'किसके साथ गठबंधन करना है, यह मुझ पर छोड़ दीजिए. सही वक्त पर मुनासिब हिदायत निर्देश दी जाएंगी.' सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने बताया कि उनकी पार्टी मुंबई में सबसे मज़बूत है. वहीं, राज ठाकरे ने कहा कि, 'इस बार मुंबई नगर निगम की सत्ता हमारे हाथ में आएगी.'

मनसे प्रमुख ने मराठी भाषा विवाद पर दिए ये निर्देश

जबकि, मराठी भाषा विवाद पर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'बिना वजह किसी को पीटें नहीं, पहले समझाएं. अगर वे मराठी सीखने और बोलने को तैयार हैं, तो उन्हें सिखाएं. लेकिन अगर वे अहंकार दिखाते हैं, तो फ्यूचर में भी यही रवैया अपनाएं. वीडियो न बनाएं.'

'सभी कार्यकर्ता तैयार रहें'

ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वोटर लिस्ट की जांच करने और चुनाव की तैयारियों के तहत पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की भी हिदायत दी. बैठक में मौजूद मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा, 'हमारे नेता राज ठाकरे ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बीएमसी चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने हमें वोटर लिस्ट पर ध्यान केंद्रित करने और उसकी समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. हमसे बहुत उम्मीदें हैं और हम उन्हें पूरा करने के लिए तैयार हैं.'

Read More
{}{}