Raj Thackeray Maharashtra: महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा को लेकर बवाल मचा हुआ हुआ है. मराठी और हिंदी के नारों के बीच राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने एक रैली में मराठी अस्मिता का नारा बुलंद किया. राज ने तो कई तीखे हमले किए. इसी बीच 26/11 मुंबई हमले के हीरो रहे पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने राज ठाकरे से तीखा सवाल किया है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं यूपी का रहने वाला हूं. लेकिन जब मुंबई पर हमला हुआ था तब मैंने अपनी जान जोखिम में डालकर महाराष्ट्र के लिए खून बहाया. उस वक्त आपके योद्धा कहां थे.
ताज होटल में 150 लोगों की जान बचाई
असल में प्रवीण तेवतिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर यूपी लिखा हुआ है और उनके गले में बंदूक लटकी है. उन्होंने लिखा कि मैंने ताज होटल में 150 लोगों की जान बचाई थी. उस वक्त न कोई भाषा थी न कोई राज्य. सिर्फ देश और इंसानियत थी. इसलिए देश को भाषा के नाम पर मत बांटिए. मुस्कान की कोई भाषा नहीं होती.
तेवतिया मार्कोस कमांडो
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेवतिया मार्कोस कमांडो रह चुके हैं और 26/11 हमले के दौरान उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व किया था. ताज होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अभियान में उन्होंने चार गोलियां झेली थीं और फिर भी डटे रहे. उनकी बहादुरी से 150 से ज्यादा लोगों की जान बच पाई थी. आज जब भाषा के नाम पर बहस हो रही है तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए राज ठाकरे से सवाल दागे.
यह सब तब हो रहा है जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक रैली में मराठी भाषा पर जोरदार ललकार सुनाई. उन्होंने कहा कि अगर मराठी के लिए उन्हें गुंडा कहा जाता है तो वे यह टैग स्वीकार करते हैं. लेकिन इस पूरी बहस के बीच प्रवीण तेवतिया का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.