trendingNow12844677
Hindi News >>देश
Advertisement

मॉनसून लाया आसमान फाड़ बारिश! भारत के इन राज्यों में मचेगी प्रलय? 18 से 25 जुलाई तक जानें मौसम का हाल

Monsoon Date: जुलाई में मॉनसून ने ऐसा कहर बरपाया है ‌कि भारत के कई राज्यों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4-7 दिनों के लिए जो चेतावनी जारी है आइए जानते हैं 18 से 25 जुलाई तक जानें मौसम का हाल.    

मॉनसून लाया आसमान फाड़ बारिश! भारत के इन राज्यों में मचेगी प्रलय? 18 से 25 जुलाई तक जानें मौसम का हाल
krishna pandey |Updated: Jul 18, 2025, 07:06 AM IST
Share

Monsoon Date In india: भारत में मॉनसून इतना कहर बरपाएगा यह किसी को उम्मीद नहीं थी. एक तरफ जून महीने में भयंकर गर्मी ने जीवन बेहाल कर दिया तो दूसरी तरफ मॉनसून ने जून के आखिरी सप्ताह से लेकर अब तक पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. पूरे देश में मॉनसून कहर इन दिनों देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काइमेट ने 18 से 25 जुलाई 2025 तक कई राज्यों में भयंकर भारी बारिश की चेतावनी दी है.आइए जानते हैं आने वाले दिनों का मौसम का हाल.

भारी बारिश का अलर्ट
लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा है कि 25 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

इन राज्यों में भयंकर बारिश
केरल और माहे, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है
प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य, झारखंड, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, उत्तर प्रदेश और विदर्भ. आंध्र प्रदेश, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ सतही हवाएँ चलने की संभावना है.

पश्चिम भारत: कोंकण और गोवा में तेज बारिश
कोंकण, गोवा, और मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाकों में 25 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है. गुजरात में भी आज तेज बारिश हो सकती है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज हवाओं के साथ तूफान का खतरा है.

दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली-NCR में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है

Read More
{}{}