Today Weather Update 25 May 2025: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. शनिवार रात कई जगह चली धूल भरी आंधी चली. इसके बाद दिल्ली एनसीआर समेत लगभग समूचे उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही. भारी बरसात की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते रात में वहां से गुजर रहे वाहनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आंधी-बारिश की वजह से कई जगहों पर होर्डिंग और पेड़ भी उखड़ गए, जिसके चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार रात रेड अलर्ट जारी कर लोगों को तेज आंधी, 60-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी. IM के मुताबिक, पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक शक्तिशाली तूफान सेल दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रहा था. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी दी गई थी. महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई थी.
#WATCH #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हुआ।
(वीडियो मोती बाग से है।) pic.twitter.com/FVymQ2LNi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
पूरी रात होती रही तेज बारिश
इसके बाद रात करीब 12 बजे से तेज आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरी रात जारी रहा. तेज हवाओं के साथ आई बारिश की वजह की वजह से सब जगह पानी ही पानी दिखाई दिया. तेज बरसात की वजह से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई है और फिलहाल तेज गर्मी से राहत है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जो कई घंटों तक लौटी नहीं थी.
#WATCH झज्जर, हरियाणा: शहर के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई। pic.twitter.com/kp91DKNsHb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
मानसून ने केरल में दी दस्तक
उधर प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर का कहना है कि मानसून में केरल में अपनी दस्तक दे दी है. वहां पर मानसून की पहली जोरदार बारिश शुरूरू हो गई है. अब यह धीरे-धीरे दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों को कवर करते हुए उत्तर भारत की ओर आगे बढ़ना शुरू होगा. एजेंसी का अनुमान है कि दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज हवाओ के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
इसके साथ ही आज विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक व बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक संभव है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.