IMD Weather Update of 22 june 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम सुहावना हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां एकदम अनुकूल हैं. इस बार मॉनसून एक हफ्ता पहले दिल्ली-एनसीआर पहुंचने की उम्मीद हैं. हर साल 29 जून को मॉनसून दिल्ली को टच करता था लेकिन इस बार उसके 24-25 जून को ही पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज
फिलहाल उत्तर भारत के लोग सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. शनिवार को बादलों की लुका-छिपी का खेल चलता रहा. आसमान में तेज धूप तो नहीं दिखी लेकिन भारी उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. आज के हालात की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग ने फिर गुड न्यूज दी है. विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार और सोमवार को आंधी-बारिश आ सकती है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज और कल हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि आज रविवार और सोमवार को तेज बरसात हो सकती है. इस प्री-मॉनसून बरसात के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. इसकी वजह से पूरे हफ्ते मौसम सुहावना बना रह सकता है. आज, 22 जून, 2025 को नोएडा, गाजियाबाद में मौसम बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इस दौरान हवाएं पूर्व और परिवर्तनशील दिशाओं से चलेंगी.
मॉनसून की होने वाली है एंट्री
अगर मॉनसून एक्सप्रेस की बात की जाए तो वह फिलहाल मध्य प्रदेश के शेष हिस्सें, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और लद्दाख के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अगले 2-3 दिनों में यह दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी एंट्री कर सकता है. ऐसे में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.