trendingNow1634552
Hindi News >>देश
Advertisement

गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान ने छेड़ा नया राग, भारतीय एयरस्पेस का प्रयोग नहीं करेंगे इमरान खान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रविवार को मलेशिया यात्रा के लिए भारतीय एयरस्पेस का प्रयोग करने से मना कर दिया है.

भारतीय एयरस्पेस का प्रयोग नहीं करेंगे इमरान खान
भारतीय एयरस्पेस का प्रयोग नहीं करेंगे इमरान खान
Anas Malik|Updated: Feb 03, 2020, 09:45 AM IST
Share

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रविवार को मलेशिया यात्रा के लिए भारतीय एयरस्पेस का प्रयोग करने से मना कर दिया है. एआरवाई न्यूज के मुताबिक यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. मलेशिया जाने के लिए इमरान खान चीन के एयरस्पेस का प्रयोग करेंगे. चीन का एयरस्पेस प्रयोग करने से फ्लाइट में 3 से 4 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा. 

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत से उसका एयरस्पेस प्रयोग करने के लिए अनुरोध नहीं किया था. इमरान सोमवार से 2 दिन की आधिकारिक मलेशिया यात्रा पर हैं. सूत्रों का कहना है कि भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीर में जारी कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए इमरान खान ने ये फैसला किया है.

पाक मीडिया के मुताबिक विदेशी मामलों की प्रवक्ता आइशा फारुखी ने कहा कि इमरान खान अपने मलेशियाई समकक्ष महाथीर मोहम्मद से मिलने के लिए कुआला लुम्पुर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और महत्वपूर्ण मसौदों पर हस्ताक्षर करेंगे. 

इस मौके पर इमरान खान कश्मीर से जुड़े मुद्दे को भी उठाएंगे. बता दें कि इमरान खान कश्मीर को लेकर लगातार भ्रम फैला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भारत द्वारा निरस्त करने के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है.

 

Read More
{}{}