trendingNow12847476
Hindi News >>देश
Advertisement

संसद से जंतर-मंतर... इंडिया ब्लॉक की बैठक की INSIDE स्टोरी, बन गया सरकार को घेरने का प्लान

INDIA Bloc Meeting: सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद रहीं. उनके साथ राहुल गांधी भी फ्रेम में नजर आए. इंडिया ब्लॉक 23-24 जुलाई को संसद से जंतर-मंतर तक मार्च कर सकता है. यह विरोध मार्च बिहार की मतदाता सूची में संशोधन SIR के खिलाफ होगा.

संसद से जंतर-मंतर... इंडिया ब्लॉक की बैठक की INSIDE स्टोरी, बन गया सरकार को घेरने का प्लान
Gaurav Pandey|Updated: Jul 20, 2025, 10:14 AM IST
Share

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही इसके हंगामे की आहट सुनाई दे रही है. हुआ यह कि विपक्षी दलों के INDIA ब्लॉक ने ऑनलाइन बैठक की. शैवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, राजद, सपा, शिवसेना यूबीटी, माकपा, भाकपा, झामुमो, एनसीपी एसपी, भाकपा-माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, केरल कांग्रेस और आईयूएमएल समेत कुल 24 दलों ने हिस्सा लिया. इसमें संसद में एकजुट रणनीति बनाने के साथ-साथ सड़क पर भी विरोध की रूपरेखा तय कर दी गई. बैठक की इनसाइड स्टोरी सामने आई है.

संसद में सरकार से तीखे सवाल..

असल में इस बैठक में तय हुआ कि विपक्ष एकजुट होकर संसद में सरकार से तीखे सवाल पूछेगा. विपक्ष ने आठ प्रमुख मुद्दे चिह्नित किए हैं जिनमें पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप का सीजफायर दावा, बिहार में SIR मतदाता सूची संशोधन, परिसीमन, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे शामिल हैं. कांग्रेस ने एयर इंडिया विमान हादसे और किसानों की परेशानियों को भी उठाने की बात कही है.

 सभी 24 दलों में सहमति बनी

बैठक की चर्चा के मुताबिक सभी 24 दलों में इस बात पर सहमति बनी कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की वीरता की सराहना की जाएगी. लेकिन साथ ही सरकार से इन मसलों पर प्रधानमंत्री का जवाब भी मांगा जाएगा. ट्रंप के रूस-यूक्रेन युद्ध में दखल जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी सरकार की नीति क्लियर करने की मांग होगी.

विपक्षी एकता की खुलकर वकालत 
कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद रहीं. उनके साथ राहुल गांधी भी फ्रेम में नजर आए. हालांकि सोनिया ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया. यह INDIA गठबंधन की 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक थी जिसमें टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए. उन्होंने भी विपक्षी एकता की खुलकर वकालत की.

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी विपक्ष के हर साझा मुद्दे पर साथ है और ईडी व चुनाव आयोग जैसे संस्थानों के दुरुपयोग का विरोध करेगी. उन्होंने पेगासस जासूसी मामले को भी दोबारा उठाया और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. बैठक में आम आदमी पार्टी की अनुपस्थिति पर किसी ने कोई चर्चा नहीं की न ही उनके न बुलाए जाने पर कोई टिप्पणी हुई.

डी राजा क्यों हुए राहुल से नाराज?
केरल में राहुल गांधी द्वारा आरएसएस के साथ वामदलों को जोड़े जाने संबंधी बयान पर माकपा महासचिव डी राजा ने अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे कैडर में भ्रम फैले और विपक्षी एकता की तस्वीर बिगड़े.

जंतर-मंतर तक मार्च
यह भी जानकारी सामने आई है कि इंडिया ब्लॉक 23-24 जुलाई को संसद से जंतर-मंतर तक मार्च कर सकता है. यह विरोध मार्च बिहार की मतदाता सूची में संशोधन SIR के खिलाफ होगा. इसे विपक्ष भाजपा की चाल बता रहा है. अब देखना होगा कि संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की यह रणनीति सरकार पर कितना दबाव बना पाती है.

Read More
{}{}