Rajnath Singh on Pakistan War : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान पर शनि की सीधी नजर पड़ गई है. ऐसे में अब उसका बचना नामुमिकन है. उसके आका कहें या चाचा चीन भी उसे न बचा पाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) की सेना और सुरक्षाबलों के साथ ताबड़तोड़ बैठकों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को लताड़ लगाते हुए दो टूक कह दिया है कि भारत की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा...
रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा. रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें. साथ ही, देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए'.
संतो के बीच से ललकारा
उन्होंने कहा, आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कार्यशैली से भलीभांति परिचित हैं. उनकी दृढ़ता से भी भलीभांति परिचित हैं. जोखिम उठाने का भाव उन्होंने सीखा है, उससे भी आप परिचित हैं. रक्षा मंत्री रविवार को दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव में साधु संतों के बीच बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत अमर रहेगा. दुनिया की कोई ताकत भारत को मिटा नहीं सकती.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की शक्ति केवल उसकी सैन्य ताकत में नहीं, बल्कि यह शक्ति संस्कृति और अध्यात्म में भी निहित है. आतंकवादी हमले के बाद पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस दौरान सरकार ने सेना को स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट देने का निर्णय किया था.
बौखलाया पाकिस्तान क्या रहा है?
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों पर शिकंजा कस दिया है. इससे तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान बीते 10 दिन से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री ने शनिवार को नौसेना प्रमुख और रविवार को वायु सेना प्रमुख से मुलाकात की है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये मुलाकातें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
जापान भी भारत के साथ
उन्होंने यह भी कहा कि आज विश्व में भारत की बात सुनी जाती है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के साथ चर्चा की है. अमेरिका समेत कई देशों ने भारत का समर्थन किया है. अब भारत और जापान एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय चर्चा करने जा रहे हैं. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच ये चर्चा काफी महत्वपूर्ण है. इस मुलाकात में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. वहीं, जापान की ओर से जापान के रक्षा मंत्री शामिल होंगे. भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राजनाथ सिंह सोमवार को नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के साथ द्विपक्षीय बैठक (Rajnath Singh Gen Nakatani meeting) करेंगे. दोनों देश वर्तमान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. (इनपुट : IANS)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.