trendingNow12769968
Hindi News >>देश
Advertisement

मौका भी है..जरूरत भी है, डिफेंस-ड्रोन-स्पेस में भारत चलेगा बड़ा दांव? बने रहना है ताकतवर

India defence investment: भारत को एक वैश्विक सैन्य ताकत के रूप में उभरने के लिए इन क्षेत्रों में तेजी से प्रगति करनी होगी. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर रिपोर्ट में सकारात्मक संकेत दिए गए हैं. पिछले छह हफ्तों में निफ्टी इंडेक्स में 10 फीसदी की मजबूती आई है.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: May 23, 2025, 01:14 PM IST
Share

Space Technology India: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए तनाव में भारत ने चौतरफा अपना लोहा मनवाया. ऐसे में बदले हुए हालातों और बढ़ती भू-राजनीतिक जटिलताओं के बीच भारत को अपने रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में निवेश तेज करने की जरूरत है. शुक्रवार को जारी ‘इंडिया स्ट्रैटजी रिपोर्ट’ के मुताबिक भारत को अब मिलिट्री हार्डवेयर, स्पेस टेक्नोलॉजी, ड्रोन, एयर डिफेंस सिस्टम, विमानवाहक पोतों, स्मार्ट ग्रिड और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाना चाहिए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जैसे-जैसे दक्षिण-पूर्व एशिया में वैश्विक शक्तियों की भागीदारी बढ़ रही है. वैसे-वैसे क्षेत्रीय अस्थिरता, आतंकवाद और संघर्ष की आशंकाएं भी गहराती जा रही हैं.

णनीतिक भूमिका की तारीफ
असल में रिपोर्ट में भारत की मेक इन इंडिया पहल की रणनीतिक भूमिका की तारीफ की गई और ऑपरेशन सिंदूर को भारत की एडवांस डिफेंस टेक्नोलॉजी का प्रतीक बताया गया. इसमें एयर वॉरफेयर, मिसाइल सिस्टम और ड्रोन तक शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत को एक वैश्विक सैन्य ताकत के रूप में उभरने के लिए इन क्षेत्रों में तेजी से प्रगति करनी होगी. साथ ही सिंधु जल संधि के सस्पेंशन से EPC, पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट और हाइड्रोइलेक्ट्रिक उपकरण जैसे क्षेत्रों में नए मौके भी खुल सकते हैं.

रिपोर्ट में सकारात्मक संकेत दिए गए
वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर रिपोर्ट में सकारात्मक संकेत दिए गए हैं. पिछले छह हफ्तों में निफ्टी इंडेक्स में 10 फीसदी की मजबूती आई है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू बाजारों ने दम दिखाया है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे भी अब तक उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. शहरी खपत में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं और आने वाले महीनों में इसमें धीरे-धीरे और बढ़ोतरी की संभावना है.

खेती-किसानी को लेकर भी रिपोर्ट में राहत की खबर दी गई है. वित्त वर्ष 2025 में खरीफ फसल का उत्पादन 6.8% और रबी फसल का उत्पादन करीब 3% बढ़ा है. इसके अलावा, मई 2025 में जलाशयों का जलस्तर पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा है. अगर इस साल सामान्य मानसून रहता है, तो इसका फायदा अगली फसल पर भी पड़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है. आईएनएस इनपुट

Read More
{}{}