India Pakistan First ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की आपसी सहमति बन गई है. लेकिन जबसे सीजफायर का ऐलान हुआ है. बहुत सारे लोगों के मन में पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है. आइए जानते हैं इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार कब हुआ था सीजफायर. पाकिस्तान पर लोग क्यों नहीं कर रहे भरोसा. इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर सीजफायर क्या होता है.
सीजफायर क्या होता है?
सीजफायर का बहुत ही सरल मतलब है दो पक्षों के बीच एक आपसी समझौता कि अब हम एक दूसरे के खिलाफ किसी तरह से हमला नहीं करेंगे. थल, जल, नल किसी भी जगह से किसी भी हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसका सीधा मतलब होता है तत्काल प्रभाव से जो तनाव है उसे कम करके शांति की तरफ आगे बात बढ़ाना. हालांकि इसके लिए औपचारिक संधि हो ये जरूरी नहीं होता. कई बार दोनों पक्ष आपसी सहमति से भी ये फैसला ले सकते हैं. सीजफायर होने के बाद अगर कोई देश सीमा पर आक्रामक कार्रवाई करता है उसे सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violations) कहा जाता है. जैसे शनिवार शाम को पाकिस्तान ने किया.
भारत-पाकिस्तान में पहला सीजफायर कब हुआ?
मीडिया रिपोर्ट के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला बार सीजफायर 1947 में हुआ था. जब कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में जंग हुई थी. इस जंग में संयुक्त राष्ट्र (UN) ने मध्यस्ता करके दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति बनवाई.
पाकिस्तान रंगा सियार, कब-कब हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, कब हुए उल्लंघन
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (युद्धविराम) का जो इतिहास रहा है, उसी के आधार पर भारत के लोग पाकिस्तान पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. आइए देखते हैं कब-कब हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, कब हुए उल्लंघन.
प्रमुख सीजफायर और उनके दिन:-
1949: पहला कश्मीर युद्ध (1947-48)
कब हुआ सीजफायर?: 1 जनवरी 1949
1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जे की कोशिश की. पाकिस्तानी सेना और कबायली लड़ाकों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की. भारत ने जवाबी कार्रवाई की और संयुक्त राष्ट्र (UN) की मध्यस्थता के बाद 1 जनवरी 1949 को सीजफायर लागू हुआ. इसने नियंत्रण रेखा (LoC) की नींव रखी, जो आज भी दोनों देशों को अलग करती है.
1965: दूसरा भारत-पाकिस्तान युद्ध
कब हुआ सीजफायर?: 23 सितंबर 1965
पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन जिब्राल्टर' के तहत कश्मीर में घुसपैठ की और विद्रोह भड़काने की कोशिश की. भारत ने जवाब में पश्चिमी पाकिस्तान पर बड़े सैन्य हमले किए. 17 दिन के युद्ध के बाद सोवियत संघ और अमेरिका की मध्यस्थता से 23 सितंबर 1965 को सीजफायर हुआ. बाद में 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
1971: बांग्लादेश मुक्ति युद्ध
कब हुआ सीजफायर?: 16 दिसंबर 1971
पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना के दमन के खिलाफ बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ. भारत ने इसकी मदद की. युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई, और 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया. ये सीजफायर बांग्लादेश के एक स्वतंत्र देश बनने के साथ खत्म हुआ.
2003: LoC पर सीजफायर समझौता
कब हुआ सीजफायर?: 26 नवंबर 2003
1999 के कारगिल युद्ध और उसके बाद बढ़े तनाव के बाद, दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी रोकने के लिए सीजफायर समझौता किया. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री मीर जफरुल्ला खान जमाली ने इसकी पहल की और भारत ने इसे स्वीकार भी किया. ये समझौता कई सालों तक काफी हद तक प्रभावी रहा, हालांकि बाद में कई बार उल्लंघन हुए.
2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर
कब हुआ सीजफायर?: 10 मई 2025
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (7 मई) को अंजाम देकर पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद युद्ध जैसे हालात बन गए. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू किया. लेकिन, कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने ड्रोन हमले और गोलीबारी करके इसका उल्लंघन किया.पा
पाकिस्तान ने कब-कब किए सीजफायर के उल्लंघन:
पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर समझौतों का उल्लंघन किया है.
2003 के बाद: 2003 के समझौते के बावजूद, पाकिस्तान ने कई बार LoC पर गोलीबारी की, खासकर 2013, 2016, और 2019 में.
2025 में: हालिया सीजफायर (10 मई 2025) को लागू होने के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने उल्लंघन किया, जिसके जवाब में भारत ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अब सभी की नजरें पाकिस्तान पर
अब सभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तान कब तक इस सीजफायर को मानता है. क्या पाकिस्तानी चीफ आर्मी इस बात पर सहमति होगी. क्या शहबाज शरीफ की बात पाकिस्तान के आतंकवादी और सेना मानेगी. यही देखना अब बाकी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.