trendingNow12752284
Hindi News >>देश
Advertisement

पाकिस्तान के एयरबेस-डिफेंस सिस्टम उड़ाए, खोली झूठ की पोल; दो लाइन बोलकर सेना ने दे दी फाइनल वॉर्निंग

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की और एक-एक कर पाकिस्तान के तमाम झूठ से पर्दा उठाया, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान क्या-क्या झूठे दावे किए.

पाकिस्तान के एयरबेस-डिफेंस सिस्टम उड़ाए, खोली झूठ की पोल; दो लाइन बोलकर सेना ने दे दी फाइनल वॉर्निंग
Tahir Kamran|Updated: May 10, 2025, 07:04 PM IST
Share

India Pakistan Ceasfire: भारत और पाकिस्तान के बीच अब सीजफायर हो चुका है. हालांकि इससे पहले दोनों देशों में हालात तनावपूर्ण थे और दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले किए जा रहे थे. हालांकि भारत ने पाकिस्तना के सभी हमलों को नाकाम बना दिया और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया. खुद को मजबूर होता देख पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलानी शुरू कर दीं लेकिन अब उसके दावों की पोल खुल गई है. क्योंकि भारत ने उसके झूठ से पर्दा उठा दिया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के दावों की सच्चाई बताई है. 

विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कमोडोर रवि नायर, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अपनी बात रखी. कर्नल सोफिया ने एक-एक कर पाकिस्तान दावों की पोल खोते हुए कहा:-

  • पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF-17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, हालांकि यह पूरी तरह से गलत है.

  • पाकिस्तान ने अफवाह फैलाई कि हमारे वायुसेना ठिकानों– सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज – को नुकसान पहुंचा है, जबकि यह भी पूरी तरह से गलत है. 

  • पाकिस्तान के एक और झूठे दावे में कहा कि हमारे चंडीगढ़ और व्यास के गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचा है.

  • पाकिस्तान ने यह भी झूठा आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

  • कर्नल सोफिया ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का एक सुंदर प्रतिबिंब है.

दो लाइन में बड़ा संदेश

आखिर में मैं फिर यही बात बात दोहराना चाहूंगी कि इंडियन फोर्स पूरी तरह से तैयार है, सतर्क है, भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतबद्ध है.

सीजफायर का ऐलान

इससे पहले सीजफायर को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है. विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.

Read More
{}{}