trendingNow12752289
Hindi News >>देश
Advertisement

भारत आतंकवाद के खिलाफ ऐसा करना जारी रखेगा... जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक

India Pakistan news: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) ने भारतीय सेना (Army) के पराक्रम की जानकारी देते हुए कहा, 'पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव कैपिसिटी को तरीके से नष्ट कर दिया है'. आपको बताते चलें कि 48 घंटे की पिटाई के बाद पाकिस्तान कई देशों से सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के लिए भारत को राजी कराने के लिए गिड़गिड़ा रहा था.'

भारत आतंकवाद के खिलाफ ऐसा करना जारी रखेगा... जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक
Shwetank Ratnamber|Updated: May 10, 2025, 08:36 PM IST
Share

India Pak ceasefire : पहलगाम आतंकवादी हमला (Pahalgam Terrorist Attack) करवाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) खून के आंसू रो रहा है. भारत की सेना ने पहले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाकर पाकिस्तान के आंतकवाद को तगड़ी मार लगाते हुए उनका बहुत बड़ा स्टेक खाक कर दिया. इसके अलावा बीते 48 घंटों से पाकिस्तान के हमलों का जवाब देने के दौरान भारत ने मार-मार करके पाकिस्तानी रक्षा पंक्ति की कमर तोड़ दी.

भारतीय रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) ने पाकिस्तान के रक्षा प्रतिष्ठानों को पहुंचाए गए भारी नुकसान की जानकारी दी है. कर्नल सोफिया ने कहा, 'पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव कैपिसिटी को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान कई देशों से सीजफायर के लिए भारत को राजी कराने के लिए दूसरे देशों के आगे गिड़गिड़ा रहा था.'

पाकिस्तान गिड़गिड़ाया और घुटनों पर आया...

विदेश मंत्री का बयान ध्यान से पढ़ने की जरूरत

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर (india pakistan ceasefire) की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.'

विदेश मंत्रालय का बयान

भारत की तरफ से सीजफायर का ऐलान करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 (5 बजे) बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.'

भारत ने बिना किसी लागलपेट के कहा- 'सीजफायर के लिए तैयार हैं, लेकिन भारत यह साफ करता है कि आगे से किसी भी आतंकी परिस्थिति या भारत के रिहाइशी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.'

Read More
{}{}