India Pakistan ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई 2025 को हुए सीजफायर (युद्धविराम) समझौते के बाद जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा के पास के इलाकों में हालात शांतिपूर्ण हैं. रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ, उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में कोई तनावपूर्ण गतिविधि नहीं देखी गई. न तो ड्रोन की कोई हरकत हुई, न गोलीबारी हुई और न ही गोलाबारी की कोई खबर आई. ये स्थिति दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की ओर इशारा करती है, हालांकि यही वह समय है जब अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत बनी हुई है.
हमें अपने नागरिकों की सहनशक्ति की सराहना करते हैं
सबसे अधिक अलर्ट इस समय जम्मू-कश्मीर में है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान जारी कर नागरिकों की सूझबूझ और धैर्य की तारीफ करते हुए कहा है कि "हम अपने नागरिकों के भरोसे और सहनशक्ति की सराहना करते हैं. हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है." सरकार ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
रक्षा मंत्रालय ने फर्जी खबरों से सावधान रहने की दी हिदायत
रक्षा मंत्रालय ने भी इस मौके पर लोगों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की हिदायत दी है. मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "इन संवेदनशील समय में वाट्सऐप और सोशल मीडिया पर कई गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें फैल रही हैं. सतर्क रहें और सटीक जानकारी के लिए रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें." मंत्रालय ने ये भी साफ किया कि ऐसी अफवाहें अनावश्यक दहशत फैला सकती हैं, इसलिए सिर्फ सरकारी बयानों और विश्वसनीय समाचार चैनलों पर भरोसा करें.
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर हुई सहमति
पहलगाम में हुए आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' (7 मई 2025) के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद युद्ध जैसे हालात बन गए. लेकिन अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत की और 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ. हालांकि, कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले और गोलीबारी की खबरें आईं, जिसे भारत ने समझौते का उल्लंघन बताया.
सीजफायर उल्लंघन पर भारत का कड़ा संदेश
भारत ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा सीजफायर का उल्लंघन किया या कोई आतंकी गतिविधि हुई, तो कड़ा जवाब दिया जाएगा. सरकार और सेना दोनों ही पूरी तरह अलर्ट हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फर्जी खबरों और फेक दावों पर ध्यान न दें. लोगों से गुजारिश है कि वे केवल सरकारी सूत्रों और विश्वसनीय न्यूज चैनलों से जानकारी लें. इस संवेदनशील समय में शांति बनाए रखना और अफवाहों से बचना सबसे जरूरी है. (इनपुट आईएनएस से भी)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.