trendingNow12752286
Hindi News >>देश
Advertisement

बस गोलीबारी रोकी है, रद्द रहेगा सिंधु जल समझौता, व्यापार-कूटनीति से नहीं हटी रोक; इन शहरों में अब No Blackout

India Pakistan Ceasefire:  भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. लेकिन सिंधु जलसंधि पर रहेगी रोक. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से पहले या बाद की कोई शर्त नहीं रखी गई है.

बस गोलीबारी रोकी है, रद्द रहेगा सिंधु जल समझौता, व्यापार-कूटनीति से नहीं हटी रोक; इन शहरों में अब No Blackout
Md Amjad Shoab|Updated: May 10, 2025, 07:21 PM IST
Share

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर पर दोनों  देशों ने सहमति जता दी है. लेकिन सिंधु जलसंधि पर रहेगी रोक. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से पहले या बाद की कोई शर्त नहीं रखी गई है. सीजफायर आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने शाम करीब 6 बजे प्रेसी कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तौर ये पुष्टि की. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के DGMO की तरफ से शनिवार शाम 3.35 बजे बातचीत की पहल की गई.  शाम 5.00 बजे दोनों तरफ से सभी मोर्चों पर गोलीबारी रोक दी गई.  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.'

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.'

इन शहरों में नहीं होगा ब्लैकआउट
जबकि आज खन्ना, राजपुरा, समराला, फतेहगढ़ साहिब में कोई ब्लैकआउट नहीं होगा. बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. इससे पहले कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है.'

पाकिस्तान एयर स्पेस खोलने का किया ऐलान
पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा तुरंत बाद अपने सभी प्रकार के यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने का ऐलान कर दिया है. यानी एयर स्पेस खोल दी गई है.

Read More
{}{}