India-Pakistan tensions: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 6 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया. भारत के इस एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. वहीं, भारत ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बॉर्डर पर भारी गोलीबारी जारी है. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जम्मू में फिर से हमले का अलर्ट सायरन बजा है. साथ ही, जम्मू के की इलाकों में ब्लैकआउट है. इस बीच, श्रीनगर के पूर्व मेयर शेख इमरान ने भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक बयान आया है.
VIDEO | India-Pakistan tensions: Former Srinagar Mayor Sheikh Imran says, "I want to reiterate that every Kashmiri will raise the slogan of 'Pakistan Murdabad' and 'Bharat Zindabad'. We should not think about votes and politics, and every Kashmiri will raise this slogan because… pic.twitter.com/pWlEn0InOy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
पूर्व मेयर शेख इमरान ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमें वोट और सियासत के बारे में नहीं सोचना चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि हर कश्मी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'भारत जिंदाबाद' नारा लगाए. श्रीनगर के पूर्व मेयर शेख इमरान ने कहा, 'मैं दोहराना चाहता हूं कि हर कश्मीरी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'भारत जिंदाबाद' का नारा लगाएगा। हमें वोट और राजनीति के बारे में नहीं सोचना चाहिए, और हर कश्मीरी यह नारा लगाएगा क्योंकि इसका (पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए) बदला लिया जाना चाहिए.'
36 जगहों, 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल
वहीं, शुक्रवार ( 9 मई ) को 7 और 8 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान की तरफ से हमले की कोशिश को नाकाम करने बाद सशस्त्र बलों और विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान ने वेस्टर्न बॉर्डर पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने ऐसा सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने LoC पर भारी गोलीबारी भी की और 36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. हालांकि, भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का इस्तेमाल करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित मकसद एयर डिफेंस सिस्टम का टेस्ट करना और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.