India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी जारी है. गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर हमलों की कोशिश की थी, हालांकि सेना के जवानों ने उसे नाकाम बना दिया. इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को भी एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकतें की जा रही हैं. जिसके चलते जम्मू में एक बार फिर सायरन बजने शुरू हो गए हैं. सायरनों की आवाजों के बाद दुकानों और बाजारों को बंद कर दिया गया है. साथ ही कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने शुक्रवार की राज एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पहले उसने उरी में और अब लंगधार और कुपवाड़ा में भी गोली बारी की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान तोपों के जरिए गोले छोड़ रहा है और कई अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान की इस कार्रवाई के चलते आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और सायरन बजने शुरू हो गए हैं. साथ ही बाजारों को भी बंद करने के साथ-साथ कई इलाकों की बिजली काट दी गई है.
#WATCH | Uri, J&K: Gunshots and explosions heard as Pakistan resumes arms and artillery fire along the LOC in Uri sector.
Visuals deferred by unspecified time. pic.twitter.com/7AngrvttIp
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(ये सूचना अभी-अभी आई है. इसकी और जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.