trendingNow12750699
Hindi News >>देश
Advertisement

जम्मू में फिर बजे सायरन, बाजार बंद; कई इलाकों में ब्लैकआउट; LoC पर पाकिस्तान की गोलाबारी

Pakistan Attack on LOC: शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान सरहदी इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जम्मू में सायरन बजने लगे हैं, बाजारों को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई इलाकों की बिजली भी काट दी गई है. 

जम्मू में फिर बजे सायरन, बाजार बंद; कई इलाकों में ब्लैकआउट; LoC पर पाकिस्तान की गोलाबारी
Tahir Kamran|Updated: May 09, 2025, 08:04 PM IST
Share

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी जारी है. गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर हमलों की कोशिश की थी, हालांकि सेना के जवानों ने उसे नाकाम बना दिया. इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को भी एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकतें की जा रही हैं. जिसके चलते जम्मू में एक बार फिर सायरन बजने शुरू हो गए हैं. सायरनों की आवाजों के बाद दुकानों और बाजारों को बंद कर दिया गया है. साथ ही कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है.

तोपों से की जा रही गोलाबारी

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने शुक्रवार की राज एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पहले उसने उरी में और अब लंगधार और कुपवाड़ा में भी गोली बारी की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान तोपों के जरिए गोले छोड़ रहा है और कई अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान की इस कार्रवाई के चलते आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और सायरन बजने शुरू हो गए हैं. साथ ही बाजारों को भी बंद करने के साथ-साथ कई इलाकों की बिजली काट दी गई है.

(ये सूचना अभी-अभी आई है. इसकी और जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)

Read More
{}{}