India Summer Weather Update: इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब तक जा पहुंचा है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आज (16 मई) से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, दिल्ली में मॉनसून के जून के आखिर तक पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक सिस्टम बनता दिख रहा है. ऐसे में धूल भरी आंधी और हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तापमान में अगले एक हफ्ते तक राहत और गिरावट आने की उम्मीद है.
हालांकि, बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होनी शुरू होगी. लेकिन आज और कल (सोमवार और मंगलवार) दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी और हल्की बरसात होने की भी संभावना है.
वहीं, मॉनसून का का प्रोग्रेस अच्छा बताया जा रहा है. यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर चुका है. केरल में Pre Monsoon की बरसात जारी है और यहां 27 मई तक मॉनसून आने की संभावना है. वहीं, जून के आखिरी तक दिल्ली मॉनसून पहुंचने की संभावना है.
वहीं, गर्मी की बात करें तो दिल्ली में अर्बन इलाकों के मॉनीटरिंग में तापमान 49° से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, मंगलवार से Heat Wave की स्थिति नहीं होगी. वहीं, अगले हफ्ते से फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
LIVE TV
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.