trendingNow12711173
Hindi News >>देश
Advertisement

'भारत एकमात्र देश जो...' ट्रंप के टैरिफ झटके पर अब क्या बोले विदेशी मंत्री जयशंकर?

S Jaishankar: जयशंकर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि भारत ने इस मामले पर बेहद संतुलित और सोच-समझकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि इसका वास्तविक प्रभाव क्या होगा इसलिए हम इस पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

File Photo : PTI
File Photo : PTI
Gaurav Pandey|Updated: Apr 09, 2025, 02:24 PM IST
Share

India US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी ने दुनियाभर के बाजारों में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने हाल ही में 60 से ज्यादा देशों से आने वाले आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा की है जिसमें भारत, चीन और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े देश शामिल हैं. इन सबके बीच भारत शुरू से ही इस पर सधी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पहली बार इस पर क्लियर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस समय टैरिफ के असर का आकलन करना जल्दबाजी होगी लेकिन भारत ने रणनीतिक रूप से अमेरिका के साथ साल के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) करने की योजना बनाई है.

जल्द बातचीत की जाएगी और..
दरअसल जयशंकर ने कहा कि भारत शायद एकमात्र ऐसा देश है जिसने ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए सैद्धांतिक स्तर पर सहमति तक पहुंच बनाई है. एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि इस मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन के साथ जल्द बातचीत की जाएगी और इस साल के अंत तक बीटीए पर बातचीत पूरी करने की कोशिश होगी.

इस पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं..
जयशंकर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि भारत ने इस मामले पर बेहद संतुलित और सोच-समझकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि इसका वास्तविक प्रभाव क्या होगा इसलिए हम इस पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं देंगे. हम ठोस बातचीत और समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 

2 अप्रैल को ट्रंप ने 'लिबरेशन डे' घोषित करते हुए कहा था कि अमेरिका अब अपने अधिकांश व्यापारिक साझेदारों से कम से कम 10 प्रतिशत टैक्स वसूलेगा. जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है, उनके लिए यह दर और भी अधिक हो सकती है. इस फैसले से अमेरिका में महंगाई बढ़ने और जरूरी वस्तुओं की कमी होने की आशंका जताई गई है. एजेंसी इनपुट

Read More
{}{}