trendingNow12749234
Hindi News >>देश
Advertisement

Operation Sindoor: क्या है भारत का UAS ग्रिड सिस्टम, जिसने पाक के हवाई हमले को किया नाकाम, ऐसी है इस घातक शिकारी की ताकत

UAS Grid System: भारतीय सेनाएं पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं. जबकि भारत ने पाकस्तान की कई मिसाइलें और ड्रोन्स को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया है. 

Operation Sindoor: क्या है भारत का UAS ग्रिड सिस्टम, जिसने पाक के हवाई हमले को किया नाकाम, ऐसी है इस घातक शिकारी की ताकत
Md Amjad Shoab|Updated: May 09, 2025, 01:47 AM IST
Share

UAS Grid System: भारतीय सेनाएं पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं. जबकि भारत ने पाकस्तान की कई मिसाइलें और ड्रोन्स को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया है. वहीं, भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले के पाकिस्तान की कोशिशों को काउंटर करके यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम से बेअसर कर दिया गया. यूएएस ग्रिड सिस्टम रंग-कोडित हवाई क्षेत्र मानचित्र का इस्तेमाल करके कंट्रोल करती है. यूएएस का काम ड्रोन का इस्तेमाल करके उसके ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम और संचार लिंक के साथ मिलकर काम करना है. यूएएस का इस्तेमाल हवाई निगरानी, ​​निगरानी, ​​मानचित्रण और सर्वेक्षण के लिए किया जाता है.

भारत का यूएएस ग्रिड हवाई क्षेत्र को तीन प्रमुख क्षेत्रों में बांटता है:-

1. ग्रीन जोन: इसका मतलब है कि ड्रोन उड़ाने के लिए पहले से किसी इजाजत की जरूरत नहीं है. कुछ निश्चित ऊंचाई तक, आमतौर पर 120 मीटर AGL.
2. येलो जोन: यह नियंत्रित हवाई क्षेत्र है. उड़ान भरने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) या डिजिटल स्काई की इजाजत की जरूरत होती है.
3. रेड जोन: डीजीसीए/एमओडी/एमएचए से स्पेशल परमिशन के बिना ड्रोन संचालन की इजाजत नहीं है. इसमें सैन्य प्रतिष्ठान, बॉर्डर्स और रणनीतिक क्षेत्र जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं.

ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की दरमियानी रात को 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को जानकारी देते हुए महिला अफसरों कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों और लॉन्चपैड समेत नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली, गैर-उग्र, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 8 मई को कहा कि भारत पाकिस्तान को उचित जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, , 07-08 मई 2025 की रात को, 'पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित क्षेत्र के कई नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया और भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया.

पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिसमें ज्यादातर टूरिस्ट्स थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा  द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने जिम्मेदारी ली थी.

हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और इस्लामाबाद से भारतीय अफसरों को वापस बुला लिया. साथ ही, अटारी सीमा को पाकिस्तानी उड़ानों और जहाजों, पार्सल और पाकिस्तान से आयात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. नई दिल्ली ने कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों और मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं.

Read More
{}{}