Jagdeep Dhankhar Resignation: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनके इस्तीफे की वजह को लेकर कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं. वहीं पद से हटने के बाद अब उनके रहने को लेकर चर्चा चल रही है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक जगदीप धनखड़ सरकारी बंगले के हकदार हैं. पिछले साल अप्रैल के महीने में वह संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड पर बने उपराष्ट्रपति एनक्लेव में शिफ्ट हो गए थे.
अब कहां रहेंगे धनखड़?
बता दें कि इस नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एनक्लेव को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण किया गया था. अब धनखड़ को मात्र 15 महीने इस भवन में रहने के बाद इसे छोड़ना होगा. अधिकारी ने कहा,' धनखड़ को लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप 8 का बंगला देने की पेशकश की जाएगी.' बता दें कि आमतौर पर टाइप 8 का बंगला वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को दिया जाता है.
क्या होता है टाइप 8 बंगला?
बता दें कि टाइप 8 बंगला मुख्य रूप से सबसे शानदार और बड़े सरकारी आवासों में से एक होता है. इसमें आमतौर पर 4-6 या उससे ज्यादा बेडरूम, डाइनिंग एरिया, बड़े लिविंग रूम और स्टडी रूम समेत कई मॉडर्न सुविधाएं होती हैं. ये बंगले आमतौर पर प्रमुख शहरों के विशेष इलाकों या विशेष सरकारी कॉलोनियों में होते हैं, जैसे नई दिल्ली का लुटियंस इलाका. सुविधाओं के अलावा इन बंगलों में हाई सिक्योरिटी भी होती है. साथ ही बड़े बगीचे, कर्मचारी के लिए क्वार्टरऔर गैरेज की भी सुविधा होती है.
जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?
जगदीप धनखड़ ने सोमवार 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कांग्रेस का मानना है कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे का कारण स्वास्थ्य नहीं बल्कि कुछ और है. आमतौर पर केंद्र या सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से किसी भी व्यक्ति के बड़े पद से इस्तीफा देने के बाद उनके बारे में अच्छा बयान या प्रशंसा की जाती है, लेकिन धनखड़ के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला. वहीं विपक्ष ने धनखड़ को लेकर अच्छे शब्द कहे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.