trendingNow12851936
Hindi News >>देश
Advertisement

इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति एनक्लेव से भी विदा लेंगे जगदीप धनखड़, अब कैसा बंगला मिलेगा?

Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब उनके इस्तीफे के बाद उनके आवास को लेकर कई तरह की अटकलें बनी हैं.  

इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति एनक्लेव से भी विदा लेंगे जगदीप धनखड़, अब कैसा बंगला मिलेगा?
Shruti Kaul |Updated: Jul 23, 2025, 01:53 PM IST
Share

Jagdeep Dhankhar Resignation: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनके इस्तीफे की वजह को लेकर कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं. वहीं पद से हटने के बाद अब उनके रहने को लेकर चर्चा चल रही है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक जगदीप धनखड़ सरकारी बंगले के हकदार हैं. पिछले साल अप्रैल के महीने में वह संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड पर बने उपराष्ट्रपति एनक्लेव में शिफ्ट हो गए थे. 

अब कहां रहेंगे धनखड़? 
बता दें कि इस नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एनक्लेव को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण किया गया था. अब धनखड़ को मात्र 15 महीने इस भवन में रहने के बाद इसे छोड़ना होगा. अधिकारी ने कहा,' धनखड़ को लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य इलाके में टाइप 8 का बंगला देने की पेशकश की जाएगी.' बता दें कि आमतौर पर टाइप 8 का बंगला वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को दिया जाता है.  

ये भी पढ़ें- 10 साल का हासिल बलूच भी गायब हो गया! जनरल मुनीर की सेना 'मासूमों' का क्‍यों कर रही कत्‍ल?

क्या होता है टाइप 8 बंगला?  
बता दें कि टाइप 8 बंगला मुख्य रूप से सबसे शानदार और बड़े सरकारी आवासों में से एक होता है. इसमें आमतौर पर 4-6 या उससे ज्यादा बेडरूम, डाइनिंग एरिया, बड़े लिविंग रूम और स्टडी रूम समेत कई मॉडर्न सुविधाएं होती हैं. ये बंगले आमतौर पर प्रमुख शहरों के विशेष इलाकों या विशेष सरकारी कॉलोनियों में होते हैं, जैसे नई दिल्ली का लुटियंस इलाका. सुविधाओं के अलावा इन बंगलों में हाई सिक्योरिटी भी होती है. साथ ही बड़े बगीचे, कर्मचारी के लिए क्वार्टरऔर गैरेज की भी सुविधा होती है.   

ये भी पढ़ें- Bolivia: हेल्‍थ के संकट से जूझ रहे इस देश में भेजीं 3 लाख वैक्‍सीन, राष्‍ट्रपति ने दिल से इंडिया को सराहा

जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा? 
जगदीप धनखड़ ने सोमवार 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कांग्रेस का मानना है कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे का कारण स्वास्थ्य नहीं बल्कि कुछ और है. आमतौर पर केंद्र या सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से किसी भी व्यक्ति के बड़े पद से इस्तीफा देने के बाद उनके बारे में अच्छा बयान या प्रशंसा की जाती है, लेकिन धनखड़ के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला. वहीं विपक्ष ने धनखड़ को लेकर अच्छे शब्द कहे. 

Read More
{}{}