trendingNow12753415
Hindi News >>देश
Advertisement

आज गोलियां बरसाईं या ड्रोन भेजा तो... DGMO ने हॉटलाइन से पाक को सुबह ही दे दिया क्लियर मैसेज

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों से जारी तनाव में एक दूसरे पर हमलों के लेकर DGMO की प्रेस कांफ्रेंस हुई.

आज गोलियां बरसाईं या ड्रोन भेजा तो... DGMO ने हॉटलाइन से पाक को सुबह ही दे दिया क्लियर मैसेज
Tahir Kamran|Updated: May 11, 2025, 08:02 PM IST
Share

DGMO Press Conference: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों से जारी तनाव में एक दूसरे पर हमलों के लेकर DGMO की प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस दौरान एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को बड़ा संदेश देते हुए कह दिया है कि हमने आज सुबह एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें साफ कह दिया गया है कि अगर फिर से ऐसा हुआ तो हम उसका भी मुंह तोड़ जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने हमारे सेना कमांडर को पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी छूट दे दी है.

कल भी हुई थी बात लेकिन तोड़ दिया समझौता

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घोष ने कहा,'मेरी पाकिस्तान के DGMO से बात कल 15:35 (3 बजकर 35 मिनट पर) बजे हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ को 10 मई शाम 5 बजे से रोकने पर रजामंदी बनी. यह प्रस्ताव पाकिस्तान की तरफ से आया था. हमने यह भी तय किया कि 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे ताकि इस समझौते को लंबे समय तक कैसे बनाए रखा जाए, उस पर चर्चा की जा सके.

हॉटलाइन पर पाकिस्तान को सीधा संदेश

उन्होंने बताया कि अफसोस इस बात का है कि यह समझौता कुछ घंटों में ही पाकिस्तान की सेना ने तोड़ दिया. रातभर और आज सुबह तक सीमा और एलओसी पर गोलीबारी और ड्रोन घुसपैठ हुई. हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने आज सुबह एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें इन उल्लंघनों का जिक्र किया है और साफ कर दिया है कि अगर फिर से ऐसा हुआ आज रात, बाद में या फिर कभी भी तो हम उसका कड़ा जवाब देंगे.

प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बात

इससे पहले पहले प्रेस कांफ्रेंस में तीनों सेनाओं की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर डिटेल जानकारी दी गई है और बताया कि किस तरह भारतीय फौज ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत एक वीडियो क्लिप के साथ हुई थी, जिसमें 'शिव तांडव' म्यूजिक बज रहा था. इसी दौरान सेनाओं की तरफ 'पहले' और 'बाद' की तबाही वाली तस्वीरें भी दिखाई गईं. प्रेस कांफ्रेंस की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Read More
{}{}