trendingNow12857665
Hindi News >>देश
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस कल, लेकिन पाकिस्तान में कैसे भारतीय सेना ने मचाया था तांडव, आ गया नया वीडियो

Operation Sindoor: भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर की सर्जिकल सटीकता और रणनीतिक कुशलता की झलक दिखाई गई है. भारतीय सेना 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस कल, लेकिन पाकिस्तान में कैसे भारतीय सेना ने मचाया था तांडव, आ गया नया वीडियो
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 27, 2025, 10:35 PM IST
Share

Operation Sindoor: संसद का मानसून सत्र जारी है. कल,  28 जुलाई को संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस होनी है, जहां देश की सुरक्षा और सेना की भूमिका पर चर्चा होगी. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की नजरें इस मुद्दे पर टिकी हुई हैं.  लेकिन इससे पहले भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में स्पेशल ऑपरेशन स्ट्रैटेजी, एक्यूरेसी और सफलता की झलक दिखाई गई है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सेना ने पूरी योजना बनाकर, सूझ-बूझ और बहादुरी से दुश्मन ताकतों का सफाया किया.

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के द्वारा जारी इस वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर की सर्जिकल सटीकता और रणनीतिक कुशलता की झलक दिखाई गई. भारतीय सेना 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद समेत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी संगठनों के कई दहशतगर्द मारे गए थे. 

इस ऑपरेशन ने कमांड की स्ट्रैटेजी टैलेंट, कोऑर्डिनेशन और देश की उत्तरी सहरदों की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया. एक्स पर पोस्ट में भारतीय सेना ने उल्लेख किया कि यह अभियान योजना से लेकर क्रियान्वयन तक, बेजोड़ समन्वय, लचीलेपन और साहस से परिपूर्ण था. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, अटूट समर्पण के साथ भारत की उत्तरी सरहदों की रक्षा करने वाली एक ढाल के रूप में कमांड की विरासत की पुष्टि करती है.

ऑपरेशन सिंदूर

यह ऑपरेशन उत्तरी कमान के अटूट संकल्प, प्रोफेशनलिज्म और नेशनल सिक्योरिटी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह भारत के रक्षा इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो राष्ट्र की रक्षा में कमान की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर आक्रमण शुरू कर दिया और अगले तीन दिनों तक सीमावर्ती क्षेत्रों पर गोलाबारी जारी रखी.

'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'

इस बीच, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और भारतीय सैनिकों को पूरे साल सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली में कैपस्टोन सेमिनार में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, चौबीसों घंटे, पूरे साल.'

'हम चर्चा के लिए तैयार हैं'

संसद में कल होने वाली ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक था. पहली बार हमारे देश ने ऐसा ऑपरेशन किया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे सबक सिखाया गया. यह देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए और हम इसके लिए तैयार हैं.'

 

Read More
{}{}