DNA Analysis: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच फिर 'कुछ बड़ा होने वाला है'? DNA में विश्लेषण की शुरुआत आज हम इस बड़े सवाल के साथ इसलिए करेंगे, क्योंकि इस समय, दोनों देश अलग-अलग सैन्य-अभ्यास कर रहे हैं. बॉर्डर पर भारत की वायुसेना और पाकिस्तान की वायुसेना. दोनों फाइटर जेट उड़ा रहे हैं. अपनी वायु शक्ति को अपने तरीके से आजमा रहे हैं. ये कोई मामूली सैन्य अभ्यास नहीं है। इसलिए इसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
आपको याद होगा, करीब ढाई महीने पहले जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा संघर्ष चल रहा था. ड्रोन और मिसाइल से हमले किये जा रहे थे. भारत पाकिस्तानी एयरबेस पर चुन-चुनकर अटैक कर रहा था. तब एक बात साफ हो गई थी कि अब युद्ध मैदान से ज्यादा आसमान से लड़ा जाना है. और इस युद्ध में जिस देश की वायुसेना जितनी ताकतवर होगी. उसकी जीत की संभावना उतनी ही अधिक होगी. पिछली बार के संघर्ष में बुरी तरह पिछड़ चुका पाकिस्तान. अब नये सिरे से अपनी वायुसेना को भारत से मुकाबले के लिए तैयार कर रहा है. उसे ये डर भी सता रहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर सकता है. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. इस पूरे विश्लेषण को हमने आपके लिए तीन भागों में बांटा है ताकि आपको समझने में आसानी हो.
पहला - पाकिस्तान को हमले का डर क्यों सता रहा है?
दूसरा - भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर बड़े टकराव का अंदेशा क्यों जताया जा रहा है?
और तीसरा - पाकिस्तान कैसे अपने ही मुल्क में 2.5 फ्रंट वॉर लड़ रहा है?
सबसे पहले आप पाकिस्तान के डर को समझिए. भारत ने पाकिस्तान से लगने वाले बॉर्डर पर NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन जारी किया है. नोटाम को अगर आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब होता है कि कुछ वक्त के लिए इस इलाके का एयरस्पेस सिविलियन प्लेन्स के लिए बंद रहेगा. इसका सीधा मतलब होता है कि यहां भारतीय सेना और एयरफोर्स युद्धाभ्यास करने जा रही है.
#DNAWithRahulSinha | बॉर्डर पर फाइटर जेट..आसमान से सीधा टारगेट! भारत-पाकिस्तान में फिर 'कुछ बड़ा होने वाला है'!
मुनीर के गुरूर को 'मिट्टी में गाड़ने वाला' विश्लेषण#DNA #IndianArmy #PakistanArmy #INDvsPAK @RahulSinhaTV pic.twitter.com/yDGxEkqQeO
— Zee News (@ZeeNews) July 23, 2025
वैसे तो कई देश समय समय पर NOTAM जारी कर युद्धाभ्यास और मिसाइल परीक्षण करते रहते हैं. लेकिन भारत के इस NOTAM से पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. क्योंकि 7 मई 2025 को भी भारत ने इसी इलाके में नोटाम जारी किया था. भारत ने गुजरात और राजस्थान के सरहदी इलाकों में NOTAM जारी किया है. ये NOTAM आज यानी बीती रात 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 25 जुलाई की सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक के लिए है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय वायुसेना के जोधपुर और बाड़मेर एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, टोही विमान और ड्रोन इस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, वायुसेना ने इस एक्सरसाइज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
लेकिन माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में दुश्मन की वायु-रक्षा प्रणाली को तबाह करने वाली 'सीड' यानी सप्रेशन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस और 'डेड' यानी डिस्ट्रक्शन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस से जुड़ी ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा. सीड के जरिये दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की टोह ली जाती है.. और डेड के जरिये उसे निशाना बनाया जाता है.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में सीड और डेड का शानदार प्रदर्शन भी किया था. लेकिन पाकिस्तान को ये डर सता रहा है कि एक बार फिर 7 मई की रात REPEAT होने वाली है. जब भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. पाकिस्तान के अंदर हमले का डर इसलिए भी है क्योंकि भारत ने साफ शब्दों में ये कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.
पाकिस्तान के इस डर की दूसरी वजह भी है. क्योंकि चीजें उसी क्रोनोलॉजी में चल रही हैं. जैसी 7 मई से पहले चल रही थीं. ऑपरेशन सिंदूर से ठीक पहले पाकिस्तान में तुर्किये के सुसाइड ड्रोन्स का पैकेज आया था. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने तुर्किये के साथ 7 हजार 700 करोड़ की डील की है. जिसके तहत वो तुर्किये से ड्रोन्स खरीदेगा.
पाकिस्तान का फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और वहां के पीएम शहबाज शरीफ जानते हैं कि ये डील भारत को रास नहीं आएगी. वो ये भी समझ रहे हैं कि जिस तरह पाकिस्तान ने नए सिरे से आतंकियों की पुनर्वास योजना चलाई है. इससे भारत एक बार फिर एक्शन ले सकता है. यही वजह है कि उन्हें हमले का डर सता रहा है. इस डर में इस झुंझलाहट में पाकिस्तान ने भी जंगी तैयारी शुरू कर दी है.
पाकिस्तान के सेंट्रल सेक्टर में 16 से 23 जुलाई तक एयर-स्पेस बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यहां पाकिस्तानी फौज युद्धाभ्यास कर रही है. सेंट्रल पाकिस्तान यानी पाकिस्तान का मुल्तान, बहावलपुर, रहीम यार खान जैसे इलाके जो भारत की उस सरहद से लगते हैं जहां भारत युद्धाभ्यास करने जा रहा है.
इसके साथ ही दक्षिणी पाकिस्तान में भी 22 और 23 जुलाई के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. माना जा रहा है कि यहां पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण और NAVAL EXERCISE कर रहा है. दक्षिण में कराची और ग्वादर के इलाकों के साथ साथ यहां से लगने वाले अरब सागर के इलाके में भी नोटाम जारी किया गया है. जो भारत के युद्धाभ्यास वाली जगह से सिर्फ 800 से 1000 किलोमीटर की दूरी पर है.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान इस तरह का अग्रेसिव पोस्चर दिखाकर दुनिया को ये मैसेज दे रहा है कि वो किसी से डरता नहीं है. लेकिन खबर है कि भारत के NOTAM जारी करने के बाद आतंकी अंडरग्राउंड हो गए हैं और आसिम मुनीर ने अपना सारा प्लान कैंसल कर दिया है. पाकिस्तान में क्या चल रहा है. अब आपको इस विश्लेषण के तीसरे हिस्से में बताते हैं.
पाकिस्तान इस वक्त बुरी तरह से घिर गया है. भारत को 2.5 फ्रंट वॉर में घेरने की कोशिश करने वाला पाकिस्तान आज खुद अपने इस चक्रव्यूह में फंस गया है. पाकिस्तान पहले फ्रंट पर तो भारत से लड़ रहा है. जहां उसे हर बार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता है. दूसरा फ्रंट है अफगानिस्तान, इस फ्रंट पर तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. और तीसरा है बलूचिस्तान जो अपनी आजादी की जंग लड़ रहा है. हर फ्रंट पर पाकिस्तान कैसे पिट रहा है. इसपर हमारी स्पेशल वीडियो रिपोर्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए.
पाकिस्तान में इस वक्त एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. पाकिस्तान का फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इसमें डर के मारे कार के नीचे छिपा हुआ दिख रहा है. उसके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा है.
पाकिस्तान में ये मीम क्यों वायरल हो रहा है उसकी एक वजह तो है पाकिस्तानी सीमा के पास भारत का युद्धाभ्यास.. लेकिन इसके साथ साथ मार्शल मुनीर को बलूचिस्तान और तालिबान का डर भी सता रहा है.. इन दोनों के डर से मुनीर क्यों छिपा हुआ है आपको एक एक कर के समझाते हैं.. सबसे पहले बात तालिबान की
फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने वजीरिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसे वहां तालिबान के ड्रोन अटैक का डर सकता रहा है. अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे वजीरिस्तान में पाकिस्तानी फौज की बर्बरता से ऊबकर अब अवाम सड़कों पर उतर आई है. वजीरिस्तान अब पाकिस्तान से आजादी चाहता है और पाकिस्तानी फौज के खिलाफ इस जंग में पश्तूनों को अफगान तालीबान का साथ मिल रहा है. फील्ड मार्शल मुनीर ने आजादी की आवज को दबाने के लिए वजीरिस्तान जाने का प्लान किया था. लेकिन जैसे ही उसे ये खबर मिली की तालिबानी ड्रोन्स ने उसपर टारगेट लॉक कर रखा है. उसने अपना दौरा ही कैंसल कर दिया.
एक तरफ वजीरिस्तान और तालिबान तो दूसरी है बलूचिस्तान.. जहां बलूच लड़कों ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. साल 2025 में पाकिस्तानी फौज पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने 19 हमले किए हैं. सबसे ताजा हमला कल यानी 22 जुलाई को हुआ. जहां BLA ने पाकिस्तानी फौज के काफिले पर IED से हमला कर दिया.
यहां भी पाकिस्तानी फौज इस कदर डर गई है कि पूरे बलूचिस्तान में रात में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानी डींगे हांकने वाली फौज रात के वक्त सफर नहीं कर रही है. और मार्शल मुनीर ड्रोन अटैक के डर से दौरा रद्द कर रहे हैं. ये है पाकिस्तान की हालत.
पाकिस्तानी की फौज ही नहीं बल्कि उनके हथियार भी फुस्स हो गए हैं. पाकिस्तान जिस शाहीन मिसाइल की धौंस दिखाता है. उसका हाल देख लीजिए. पाकिस्तान ने शाहीन 3 लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. लेकिन ये मिसाइल हवा में ही फट गई. अब मिसाइल का मलबा खाली मैदान में पड़ा अपनी ही फौज का मानो मखौल उड़ा रहा है. फौज फुस्स. हथियार फेल और खौफ में है मार्शल मुनीर. यही है पाकिस्तान की ताजा हालत.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.