India-America Relation: भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां भी बढ़ा रहे हैं. अब इस तनाव के बीच भारतीय सेना ने साल 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान को अमेरिका के सैन्य समर्थन की याद दिलाई है, जिसमें बताया गया है कि कैसे साल 1954 से पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार भेजे गए थे.
भारत-अमेरिका के बीच तनाव
बता दें कि भारतीय सेना का यह पोस्ट अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आया है. यह टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा. ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने और उसे प्रॉफिट पर बेचने का आरोप लगाया है. इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने रूस से तेल इंपोर्ट करना शुरू किया क्योंकि ट्रेडिशनल सप्लायर यूरोप को तेल दे रहे थे और अमेरिका ने भी भारत को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया था. मंत्रालय ने कहा कि भारत को निशाना बनाना अनुचित और अस्वीकार्य है और भारत अपनी राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के कैलिफोर्निया में तड़ातड़ चली गोलियां, 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
भारत ने याद की कड़वी यादें
भारतीय सेना ने मंगलवार 5 अगस्त 2025 को 5 अगस्त 1971 के एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,' इस दिन उस साल युद्ध की तैयारी, #KnowFacts के साथ.' अखबार की कटिंग में बोल्ड और कैपिटल अक्षरों में लिखा है, '1954 से 2 बिलियन डॉलर मूल्य के अमेरिकी हथियार पाकिस्तान भेजे गए.'
#IndianArmy#EasternCommand#VijayVarsh #LiberationOfBangladesh MediaHighlights
"This Day That Year" Build Up of War - 05 Aug 1971 KnowFacts.
@adgpi@SpokespersonMoD… pic.twitter.com/wO9jiLlLQf
— EasternCommand_IA (@easterncomd) August 5, 2025
इस आर्टिकल में भारत के पाकिस्तान के साथ युद्ध से महीनों पहले साल 1971 में राज्यसभा सत्र के दौरान घटनाक्रमों पर बात की गई थी. उसी साल दिसंबर में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
क्यों तनावपूर्ण हो रहे भारत-अमेरिका के रिश्ते?
भारतीय सेना के इस पोस्ट से यह साफ पता चलता है कि अमेरिका और भारत के रिश्ते एक बार फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं. साल 1971 के युद्ध में अमेरिका का पाकिस्तान को समर्थन एक कड़वी याद है, जिसे भारतीय सेना ने एक बार फिर से उजागर किया है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका की ओर से 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से तेल इंपोर्ट समेत आर्थिक सुरक्षा को लेकर तनाव पैदा हो गए है. भारत ने अमेरिका की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को अस्वीकार्य किया है.
F&Q
भारत-अमेरिका के रिश्ते क्यों तनावपूर्ण हुए?
अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से सस्ते में तेल इंपोर्ट करे आरोप और आर्थिक सुरक्षा को लेकर भारत-अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं.
भारतीय सेना ने क्या पोस्ट किया है?
भारतीय सेना ने साल 1971 के युद्ध के दौरान अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को सप्लाई किए गए हथियारों से जुड़ा एक आर्टिकल पोस्ट किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.