trendingNow12738065
Hindi News >>देश
Advertisement

पहलगाम के बाद भारत पर 10 लाख साइबर हमले, पाकिस्तान-बांग्लादेश के समूह रच रहे साजिश

Cyber Attack in India: पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के साइबर हैकर समूह भारत के संवेदनशील प्रतिष्ठानों और एजेंसियों की वेबसाइटों और सिस्टम पर साइबर हमले कर रहे हैं. 

Cyber Attack
Cyber Attack
Zee Media Bureau|Updated: May 01, 2025, 02:55 PM IST
Share

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साइबर ढांचे पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. आतंकी घटना के बाद महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एक खास रिपोर्ट तैयार की है. इसका नाम शैडो ऑफ पहलगाम (Shadow of Pahalgam) है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल के बाद से साइबर अटैक और साइबर वॉरफेयर भारत में हो रहा है. इसमें बहुत तेजी देखने को मिली है. पिछले एक 8 दिनों में लगभग 10 लाख बार भारत पर साइबर अटैक हुए हैं. यह साइबर अटैक पाकिस्तान, मध्य पूर्व, मोरक्को और इंडोनेशिया से हुए हैं. इसमें सभी समूह खुद को इस्लामिक समूह बता रहे है.ये ऐसे साइबर ग्रुप हैं. 

इसमें सबसे पहला नाम टीम इनसेन पीके (Team Insane PK) है जो कि एक पाकिस्तानी समूह है. उसने ये हमले आर्मी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग जालंधर, सैनिक वेलफेयर, होटल पंजाब एंड J&K और आर्मी पब्लिक स्कूल पंजाब रीजन में किए हैं. ये अटैक दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है. इसके अलावा बांग्लादेश का एक समूह है, जो साइबर युद्ध में बहुत ज्यादा एक्टिव हैं. उसका नाम  मिस्ट्रियस टीम बांग्लादेश (MTBD)है. उसने बड़े हमले किए हैं. वे किसी भी सिस्टम इतनी रिक्वेस्ट डालते हैं कि IT सिस्टम ही क्रैश हो जाए.ऐसे ही इन्होंने इंडियन एजुकेशन पोर्टल, रेट फोरम, क्लोन ETC पर अटैक किया है. इनके टारगेट ई गवर्नेंस, स्टेट पोर्टल, बैंक भी टारगेट भी हैं. इसके अलावा एक इंडोनेशियन समूह इंडो हैक्स (Indo hax) है. इसके साइबर हैकरों ने इंडियन टेलीकॉम ब्रीच ऑफ फर्म डेटाबेस को टारगेट किया है और लोकल एडमिन पैनल को टारगेट किया है. इसमें विद डिफॉल्ट क्रेडेंसीएल (पासवर्ड ) डार्क वेब बिहेवियर भी देखने को मिला है. इंडिया के कई IT रिसोर्स पर डार्क वेब पर एक रिपोर्ट भी डाली है. ये सारे सायबर वॉरफेयर ग्रुप अकेले नहीं है. ये आपस में मिलकर भारत के प्रतिष्ठानों और साइबर एजेंसियों को निशाना बना रहे हैं.

टीम इनसेन PK सबसे ज्यादा एक्टिव है और मिस्टीरियस टीम बांग्लादेश ग्रुप के साथ है. ये सभी साइबर अटैक 26 अप्रैल से हुए हैं. सबसे पहला अटैक डिफेसमेंट अटैक सैनिक कल्याण विभाग जम्मू-कश्मीर, डायरेक्ट ऑफ सैनिक वेलफेयर पंजाब, आर्मी पब्लिक स्कूल पोर्टल, जिला सैनिक बोर्ड भी टीम Insen PK ने किए हैं.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ADG यशस्वी यादव के अनुसार, सारे साइबर हमले महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से जुड़ी वेबसाइट पर हुए हैं.दस लाख साइबर हमले हुए हैं. इसमें रेलवे, बैंकिंग सेक्टर जैसे क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं. जहां साइबर सिक्योरिटी सिस्टम कमजोर हैं, वहां ये हैकर सफल हुए हैं. डार्क वेब के लिक्स में इंडियन टेलीकॉम का बेहिसाब डेटा जारी किया गया है. यादव के अनुसार, हमें अपनी अपनी साइबर सिक्योरिटी बढ़ानी है और साथ ही साइबर सिक्योरिटी ऑडिट भी करना चाहिए

शैडो ऑफ पहलगाम रिपोर्ट बहुत ही संवेदनशील रिपोर्ट है. इसमें साइबर हमले करने वाले ग्रुप के नाम भी हैं. इन पर अटैक किया गया है.डार्क नेट पर लिंक हुई रिपोर्ट की भी जानकारी है. सभी एजेंसियों को अपनी साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने को कहा गया है. साइबर ढांचे को मजबूत करने के लिए साइबर एक्सपर्ट और इंजीनियरों के जरिये सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. उदाहरण के तौर पर हाल ही में डोमिनोज पिज्जा का डेटा लीक हुआ था, लेकिन उस डेटा के साथ आम लोगों का निजी डेटा भी लीक हुआ. इसका मतलब है कि किसी संस्था पर हुए हमले से आम नागरिकों को भी खतरा हो सकता है.

Read More
{}{}