India’s Got Latent controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले के संबंध में अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए. अफसरों ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा जारी समन के तहत इलाहबादिया और चंचलानी दोपहर के वक्त नवी मुंबई में मौजूद एजेंसी के हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अफसर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ यूट्यूब पर प्रसारित शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणियों को लेकर इलाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहा है. रणवीर इलाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'India’s Got Latent' में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इस बयान पर देशभर में भारी विरोध हुआ, और मामला संसद तक पहुंच गया. सांसदों ने इंटरनेट पर कंटेंट से जुड़े नियमों में बदलाव की मांग की.
यूट्यूब चैनल सभी वीडियो किए डिलीट
हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने इस टिप्पणी पर माफी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने की बजाय और बढ़ गया. इस बीच, शो के होस्ट समय रैना, जो फिलहाल विदेश में हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से India’s Got Latent के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की. कोर्ट ने कहा, 'ऐसा व्यवहार निंदनीय है. सिर्फ इसलिए कि आप लोकप्रिय हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप समाज को हल्के में लें. क्या कोई भी व्यक्ति ऐसी भाषा को स्वीकार करेगा? इनके दिमाग में बहुत गंदगी है, जिसे उन्होंने बाहर निकाला है. हमें इन्हें बचाने की जरूरत क्यों है?' हालांकि, कोर्ट ने पासपोर्ट को जमा करने का आदेश दिया और बिना इजाजत विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया. (भाषा इनपुट के साथ )
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.