trendingNow12792933
Hindi News >>देश
Advertisement

सोनम-राजा रघुवंशी के गायब होने से पहले के आखिरी 12 घंटे, मेघालय के चश्मदीदों ने खोली सारी पोल, 17 दिन की जानें पूरी कहानी

Eyewitnesses On Indore missing couple case: राजा रघुवंशी का का शव 2 जून को एक खाई में मिला, जबकि सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में मिलीं. मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी. आइए, चश्मदीदों के बयानों से जानते हैं पूरे मामले की कहानी और उन आखिरी 12 घंटों की कहानी. जब इंदौर की सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के लिए और गायब हो गए. 

सोनम-राजा रघुवंशी के गायब होने से पहले के आखिरी 12 घंटे, मेघालय के चश्मदीदों ने खोली सारी पोल, 17 दिन की जानें पूरी कहानी
krishna pandey |Updated: Jun 09, 2025, 11:02 AM IST
Share

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी के मामले को जो भी सुन रहा है, हर कोई हैरान है. मेघालय में राजा रघुवंशी की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का गाजीपुर के एक ढाबे पर मिलना और पति की हत्या का आरोप लगना. यह सब किसी के लिए भी हैरान कर देने वाली घटनाएं हैं. अभी सोनम से पुलिस गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर में पूछताछ कर रही है.

मेघालय पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. लेकिन बहुत सारे सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं इस केस की पूरी कुंडली लेकिन उसके पहले जानेंगे कि आखिर सोनम और राजा के गायब होने के 12 घंटे पहले मेघालय के चश्मदीदों ने क्या बताया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई 2025 को सोहरा (चेरापूंजी) के नोंग्रियाट गांव में राजा और सोनम लापता हो जाते हैं. उनके आखिरी 12 घंटों की कहानी चश्मदीदों ने जो बयां की है. उसे जानते हैं. 

शिलांग से सोहरा तक का सफर
राजा और सोनम जिनकी शादी 11 मई 2025 को हुई थी. 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 21 मई को वे शिलांग के एक गेस्टहाउस में रुके. 22 मई को उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली और सोहरा के लिए निकले. पूर्वी खासी हिल्स के मावलाखियात गांव में स्कूटी पार्क करने के बाद उन्होंने नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे तक जाने के लिए गाइड भकुपर वानशाई को हायर किया. भकुपर ने बताया, “22 मई को दोपहर 3:30 बजे उन्होंने मुझे फोन किया. मैंने उन्हें नोंग्रियाट तक पहुंचाया, जहां 3,000 सीढ़ियां उतरनी पड़ती हैं. यह तीन घंटे का रास्ता है.”

शिपारा होमस्टे में रात
होमस्टे की मालकिन सिआंटी सोखलेट ने बताया, “22 मई को शाम 5 बजे के करीब राजा और सोनम गाइड के साथ आए. मैंने उन्हें कमरा दिखाया, किराए और गाइड की फीस पर बात हुई. उन्होंने अगले दिन के लिए गाइड लेने से मना कर दिया.” कपल ने चेक-इन किया, लिविंग रूट ब्रिज देखने गए और अंधेरा होने पर लौटकर खाना खाया. सिआंटी ने कहा, “23 मई को सुबह 5:30 बजे वे जल्दी चेक-आउट करने को तैयार थे. मैंने नाश्ते का पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. दोनों ने कहा कि उन्हें रास्ता याद है और सुबह 6 बजे निकल गए.”

आखिरी बार दिखे तीन लोगों के साथ
गाइड अल्बर्ट पीडी, जो 22 मई को कपल के साथ था उन्होंने पुलिस को बताया, “23 मई को सुबह 10 बजे मैंने राजा और सोनम को मावलाखियात की ओर 3,000 सीढ़ियां चढ़ते देखा. उनके साथ तीन पुरुष थे, जिन्हें मैंने पर्यटक समझा. चारों पुरुष हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन मैं खासी और अंग्रेजी ही समझता हूं. सोनम पीछे चल रही थी.” अल्बर्ट ने कहा, “जब मैं मावलाखियात पहुंचा, तब तक उनकी स्कूटी वहां से गायब थी.”

2 जून को राजा का शव मिला, टैटू से हुई पहचान
24 मई को कपल की स्कूटी सोहरारिम में लावारिस मिली. 2 जून को वेई सॉडॉन्ग झरने के पास राजा का शव मिला, जिसकी पहचान उनके टैटू से हुई. पुलिस को खून से सनी शर्ट, एक दाओ (स्थानीय चाकू) और टूटी मोबाइल स्क्रीन मिली. सोनम 17 दिन तक लापता रही, जिससे अपहरण और तस्करी का शक गहरा गया था.

9 जून को सोनम गाजीपुर में मिली, पति की हत्या का लगा आरोप
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी के मामले ने पूरे देश को चौंका दिया था. लेकिन सोनम का अचानक गाजीपुर में मिलना और मेघालय पुलिस के सनसनीखेज खुलासे ने पूरी कहानी ही बदल दी. पुलिस ने बताया कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के बदमाशों को सुपारी दी थी. यह खुलासा तब हुआ, जब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने 8 जून 2025 को मेघालय की DGP इदाशिशा नोंगरंग को तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. NCW ने मानव तस्करी और बांग्लादेश कनेक्शन की आशंकाओं को गंभीरता से लिया था.

हनीमून मर्डर केस अभी रहस्यमय
राजा के परिवार ने पहले CBI जांच मांगी थी, लेकिन सोनम पर लगे आरोप से वह हैरान हैं. राजा के भाई ने अभी सोनम को आरोपी मानने से इंकार कर दिया है. उधर मेघालय के CM कॉनराड संगमा ने पुलिस की तारीफ की है. लेकिन सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस और सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. अब बहुत सारे सवालों का जवाब मिलना बाकी है. पुलिस सोनम से हत्या के मकसद का पता लगा रही है. यह खौफनाक हनीमून मर्डर केस अभी और रहस्य खोलेगा.

Read More
{}{}