Lamborghini Aventador Fire: कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर लोग दहल जाते हैं. बेंगलुरू की व्यस्त सड़कों से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है. यहां पर एक महंगी लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर (Lamborgini Aventador) में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह कार बेंगलुरु के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संजीव की बताई जा रही है.
वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस महंगी कार के पिछले हिस्से में आग लगी है और लोग मिट्टी- बालू फेंककर आग को बुझा रहे हैं. वहां से कई लोग आ- जा भी रहे हैं. सड़क से जाने वाले लोग भी आग बुझाने में लोगों की मदद कर रहे हैं. वीडियो में एक अग्निशामक यंत्र और रेत की बाल्टियां भी दिखाई दे रही हैं. गनीमत ये रही की आग लगने की वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. जिस कार में आग लगी है उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है.
.
.
.
— Sanjevani News (@sanjevaniNews) August 3, 2025
गाड़ी चलाने वाले शख्स का नाम संजीव है ये अपनी महंगी कारों के लिए कलेक्शन के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. कर्नाटक की स्थानीय भाषा कन्नड़ में कंटेंट पोस्ट करते हैं. ज्यादातर इनका कंटेंट कारों के इर्द- गिर्द घूमता है. हालांकि वे अपने आप को एक किसान की तरह दर्शाते हैं लेकिन इनकी लग्जरी लाइफ किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने इस महंगी कार के साथ भी कई वीडियो बनाए हैं जिसमें उन्होंने अपनी गाड़ियों का कलेक्शन भी दिखाया है. इस वीडियो में कई गाड़ियां दिख रही है और वो कन्नड़ भाषा में कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस महंगी कार के अलावा करोड़ों की रेंज की कई और कार भी वीडियो में नजर आ रही है. कुछ लोग गाड़ियों के कलेक्शन को देखने के लिए भी जमे हुए हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.