Maharashtra News: आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है. जगह- जगह पर महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक अजीबो- गरीब मामला आया है. यहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरदचंद्र पवार की महिला शाखा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में पार्टी ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि ‘महिलाओं को एक हत्या करने से छूट दी जाए’. इसके पीछे की वजह क्या है जानते हैं.
लिखा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र
शरदचंद्र पवार की महिला शाखा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के मद्देनजर एक हत्या करने पर सजा में छूट देने का आग्रह किया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि महिलाएं दमनकारी मानसिकता, दुष्कर्म वाली मानसिकता और निष्क्रिय कानून-व्यवस्था की प्रवृत्ति को खत्म करना चाहती हैं.
छूट की मांग
खडसे ने हाल ही में मुंबई में 12 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. खडसे ने पत्र में कहा, “हम सभी महिलाओं की ओर से एक हत्या करने पर सजा में छूट की मांग कर रहे हैं. इस पत्र का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधना है. उन्होंने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें बताया गया कि भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश है क्योंकि उनके खिलाफ अपहरण और घरेलू हिंसा सहित कई अपराध हो रहे हैं. खडसे ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया जाएगा.
बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हर विभाग में महिलाओं को बढ़ावा देना है. इस दिवस पर देश दुनिया में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. (भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.