trendingNow12619688
Hindi News >>देश
Advertisement

भारत को मिलने जा रहा वो 'अदृश्य' हथियार! जिसका खौफ सुपरपावर अमेरिका ही नहीं; पूरी दुनिया में है

India News: भारत में पहली बार 'अदृश्य फाइटर' आने वाला है. 10 फरवरी से बैंगलुरु में एयरो इंडिया शो (Aero India) शुरु होगा. जिसमें रूस का लेटेस्ट फाइटर जेट भी शामिल होगा.

Su-57 Felon, Su-75 Fighters From Russia Credit: Creative Commons
Su-57 Felon, Su-75 Fighters From Russia Credit: Creative Commons
Shwetank Ratnamber|Updated: Jan 27, 2025, 09:37 PM IST
Share

Russia unleashes secret stealth fighter: भारत में पहली बार 'अदृश्य फाइटर' आने वाला है. 10 फरवरी से बैंगलुरु में एयरो इंडिया शो (Aero India) शुरु होगा. जिसमें रूस का लेटेस्ट फाइटर जेट भी शामिल होगा. इस लड़ाकू विमान का नाम है सुखोई-57 फाइटर जेट (Sukhoi Su 57 fighter Jet) और ये पहली बार भारत के आसमान में दिखाई देगा. एयरो इंडिया 2025 में रूस का ये एडवांस फाइटर जेट उड़ान भरेगा. कुछ दिनों पहले ये चीन के भी एक एयर शो में भी शामिल हुआ था. सुखोई-57 पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है जो स्पेशल तरीके से बनाया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है दुश्मन के रडार को धोखा देने की क्षमता यानी ये रडार की तरंगो से अदृश्य हो जाता है. 

पुतिन के आने से पहले फाइनल होगी डील?

रूस ने यूक्रेन युद्ध में सुखोई-57 जेट से बेहद कामयाब हवाई हमले भी किये हैं. इस साल रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी भारत आने वाले हैं और रूस ने अपनी तरफ से भारत को इन विमानों के ज्वाइंट प्रोडक्शन की पेशकश की है. माना जा रहा है कि रूस के इस ऑफर को भारत अपने हिसाब से स्वीकार कर सकता है. 

ये भी पढ़ें- 25 लाख सैलरी, रहना-खाना फ्री! रूस से जिंदा लौटे दो पेंटरों की कहानी; सस्पेंस थ्रिलर जितनी फिल्मी

बेंगलुरू में दिखेगा भारत का जलवा

बेंगलुरु में आगामी ‘एयरो इंडिया शो 2025’ के मद्देनजर केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन 5 से 14 फरवरी तक प्रभावित रहेगा. केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करने वाले बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (बायल) ने इस सिलसिले में एडवायजरी जारी की है. बायल ने कहा था कि ‘5 से 14 फरवरी तक रोजाना कुछ घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहने की वजह से केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यावसायिक विमान परिचालन प्रभावित होगा. यह वायु सेना केंद्र पर आगामी एयरो इंडिया शो 2025 के चलते हो रहा है.’

ये भी पढ़ें- भेष बदलकर परिवार का खात्मा, धारदार कटर से 3 मासूमों के टुकड़े-टुकड़े और 3 राज्यों में सर्च; रूह कंपा देगी मिस्ट्री

बायल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे विमान उड़ान के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी संबंधित एयरलाइन से लें. ‘एयरो इंडिया’ भारत की प्रतिष्ठित हवाई और रक्षा प्रदर्शनी है जहां वैश्विक विमानन क्षेत्र के लोग और भारतीय वायु सेना हवा में विमानों के करतब से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं.

Read More
{}{}