Nagpur Ippa Gang: अक्सर आपने देखा या फिर सुना होगा कि किसी बदमाश गैंग से जुड़े लोग अपने लीडर की बेतहाशा इज्जत करते हैं. इसके अलावा वो उसके जरिए कही गई हर बात पर अमल करते हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी गैंग का सदस्य अपने ही बॉस की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना रहा हो? शायद असल जिंदगी में तो नहीं सुना होगा, बल्कि कभी-कभार फिल्मों में इस तरह के सीन जरूर देखे होंगे लेकिन आज हम आपको इसी तरह की एक असल कहानी बताने जा रहे हैं.
खबर महाराष्ट्र के नागपुर से है, यहां 'इप्पा गैंग' में उस समय भारी हड़कंप मच गया जब यह पता चला कि उस गैंग का एक ही एक मेंबर गैंग के सरगना की पत्नी के साथ संबंध बनाता है. सदस्य का नाम अरशद टोपी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को अरशद टोपी अपनी महबूबा के साथ बाइक पर घूम रहा था. तभी एक जेसीबी मशीन से टकरा गया और इस हादसे में उसकी महबूबा बुरी तरह जख्मी हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.
हादसा होने के बाद पेट्रोलिंग वाली गाड़ी मौके पर पहुंची और महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, यहं के डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसे दूसरी अस्पताल ले जाया गया और यह भी उसे ला इलाज करार दिया.आखिर में एक एंबुलेंस के जरिए उसे महिला को नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल एंड हॉस्पिटल (GMCH) पहुंचाया लेकिन यहां के डॉक्टर भी महिला को नहीं बचा सके और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
टोपी की तलाश कर रहे हैं गैंग के 40 सदस्य
जैसे ही महिला की मौत हुई तो गैंग में कोहराम मच गया. इसके बाद गैंग ने टोपी को गद्दार साबित कर दिया और आरोप लगाया कि उसने गैंग के लीडर की पत्नी की हत्या की है. गैंग ने GMCH के CCTV में अरशद टोपी को जख्मी महिला (गैंग के लीडर की पत्नी) के साथ अस्पताल में देखा है, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इस घटना के बाद से अरशद फरार है और इप्पा गैंग के 40 मेंबर टोपी की तलाश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गैंग के सभी मेंबर्स उसकी मारना चाहते हैं.
हालांकि पुलिस की तरफ से की गई जांच में अभी तक यही साफ हुआ है कि कि महिला की मौत एक हादसा थी, लेकिन गैंग के लोग इसे हत्या मानकर टोपी के पीछे पड़े हैं. फिलहाल टोपी फरार है और पुलिस उसकी सुरक्षा को लेकर सतर्क है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.