Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों-फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान भारी बमबारी की. अमेरिका ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन को'मिडनाइट हैमर' नाम दिया. इसके जवाब में ईरान ने ईजरायल ने कई मिसाइलें दागीं. ईरान ने तेल अवीव समेत कई शहरों में भारी तबाही मचाई. लेकिन इन सबके कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था.
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने रविवार को सोशल मीडिया पर चल रही इन दावों की तहकीकात की. और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. सरकारी एजेंसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये दावे झूठे हैं. पीआईबी ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, 'कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान ईरान के खिलाफ विमान लॉन्च करने के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था. यह दावा फर्जी है. ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया था.'
Several social media accounts have claimed that Indian Airspace was used by the United States to launch aircraft against Iran during Operation Midnight Hammer. This claim is FAKE. Indian Airspace was NOT used by the United States during Operation Midnight Hammer: PIB pic.twitter.com/T8WcAC5uTW
— ANI (@ANI) June 22, 2025
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स वायरल हुए थे, जिनमें यह दावा किया गया कि अमेरिकी फाइटर जेट्स और सैन्य विमानों ने भारत के हवाई क्षेत्र का उपयोग कर ईरान पर हमला किया. इन दावों ने कई यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी और यह मुद्दा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया.
भारत ने इस संघर्ष में सतर्क रुख अपनाया
PIB का यह स्पष्टीकरण इन्हीं पोस्टों के मद्देनजर आया है. अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं, भारत ने इस संघर्ष में सतर्क रुख अपनाया है और अमेरिका, ईरान और इजरायल के बीच चल रहे टकराव से संबंधित किसी भी सैन्य अभियान के लिए अपने हवाई क्षेत्र की पेशकश नहीं की है.
हमले में 125 से अधिक सैन्य विमान का इस्तेमाल
अमेरिका ने भारतीय समय के मुताबिक, रविवार तड़के 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के तहत ईरान के तीन प्रमुख परमाणु कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया, जिनमें नतांज, इस्फहान और फोर्डो शामिल हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के मुताबिक, इस हमले में 125 से अधिक सैन्य विमान, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स, 14 जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बम और 30 से अधिक टॉमहॉक मिसाइलें इस्तेमाल की गईं.
ईरान की अमेरिका को चेतावनी
ईरानी संसद ने अमेरिकी हमले के मद्देनजर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने की मंजूरी दे दी है. वहीं, एक ईरानी संसद सदस्य ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका ताबूतों को बड़े पैमाने पर बनाने का आदेश दे दें. ( एजेंसी इनपुट के साथ )
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.