trendingNow12822567
Hindi News >>देश
Advertisement

'RSS से बैन हटाना गलती थी, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो ...' कांग्रेस के इस नेता ने बयान पर तोड़ी चुप्पी

Priyank Kharge on RSS: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने RSS पर निशाना साधा है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि RSS से बैन हटाना गलती थी. खड़गे के इस बयान को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सियासी बहस गरमा गई है. 

'RSS से बैन हटाना गलती थी, अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो ...' कांग्रेस के इस नेता ने बयान पर तोड़ी चुप्पी
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 01, 2025, 03:45 PM IST
Share

Karnatka Politics: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच चल रही जुबानी जंग तेज हो गई है. राज्य सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगाने का बयान देकर विवाद को और हवा दे दी है. खड़गे ने एक बार फिर दोहराया कि आरएसएस से बैन हटाना गलती थी. खड़गे के इस बयान को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सियासी बहस गरमा गई है. वहीं,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने RSS पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ होने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी दो बार आरएसएस पर बैन लगाया था, जिसे हटाने का उन्हें अफसोस है.

मंत्री प्रियांक खड़गे ने मंगलवार को कहा कि, 'पहले भाजपा का संविधान देखना चाहिए, जिसमें धर्मनिरपेक्षता का जिक्र है. पहले उससे धर्मनिरपेक्षता को हटाना चाहिए और उसके बाद संविधान के बारे में बात होनी चाहिए. आरएसएस को संविधान से एलर्जी है, जब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में इसका (संविधान) प्रस्ताव रखा, तब से उन्हें इससे दिक्कत है. RSS को मनुस्मृति से प्यार है.'

'क्या हम एक सेक्युलर देश नहीं हैं?'
प्रियांक खड़गे ने आगे कहा, 'संविधान में अगर कोई अमेंडमेंट आएगा भी तो वह सिर्फ आर्थिक होगा. सामाजिक सशक्तीकरण की बात होगी, न कि देश को बांटने के लिए कोई संशोधन किया जाएगा. क्या हम एक सोशलिस्ट देश नहीं हैं? क्या हम एक सेक्युलर देश नहीं हैं, तो वो इसके खिलाफ क्यों हैं? क्योंकि ये आरएसएस का एजेंडा है, वन नेशन वन रिलीजन. आरएसएस पहले भी बैन हुआ था, ये प्रतिबंध हटाना हमारी गलती थी.'

खड़गे ने RSS पर निशाना साधा
खड़गे ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, 'RSS का हमेशा से 'एक राष्ट्र, एक धर्म' का एजेंडा रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. उन्हें हमेशा से संविधान से एलर्जी रही है, क्योंकि यह हमें सम्मान और आत्मसम्मान का जीवन देता है. यह हर धर्म और हर जाति को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समानता प्रदान करता है.'

कांग्रेस के भीतर घमासान पर क्या बोले प्रियांक?
कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर घमासान पर उन्होंने कहा, 'जब सीएम, डिप्टी सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष ने बता दिया कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होगा, तो नहीं होगा.'
प्रियांक खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, 'यकीन कीजिए, जिस दिन मुझे पर्याप्त शक्ति मिलेगी, मैं आरएसएस की जहरीली, राष्ट्र-विरोधी मशीनरी को नष्ट करने के लिए हर संवैधानिक टूल का इस्तेमाल करूंगा.'

इनपुट- IANS

Read More
{}{}