trendingNow12753077
Hindi News >>देश
Advertisement

यह लड़ाई आखिरी... PM मोदी पर भरोसा, सीजफायर के बाद क्या बोले बीजेपी सांसद

India-Pakistan ceasefire: बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि यह लड़ाई आखिरी होगी. पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब जवाब दिया जाएगा तो वह रण होगा.

यह लड़ाई आखिरी... PM मोदी पर भरोसा, सीजफायर के बाद क्या बोले बीजेपी सांसद
Gaurav Pandey|Updated: May 11, 2025, 03:06 PM IST
Share

Nishikant Dubey: भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित सीजफायर के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है. निशिकांत  दुबे ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है कि यह लड़ाई आखिरी होगी और आने वाले समय में पूरा कश्मीर भारत का होगा. उन्होंने युद्धविराम को पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने का एक जरिया बताया.

असल में निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यदि अखबार पर भरोसा किया जाए तो भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि यह लड़ाई आखिरी होगी. पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब जवाब दिया जाएगा, तो वह 'रण' होगा और 'संघर्ष महाभीषण' होगा.

इससे पहले भी दुबे ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे "कुत्ते की दुम" जैसा बताया था. उनका कहना था कि पाकिस्तान भरोसे के काबिल नहीं है और सीजफायर का उल्लंघन उसकी आदत है.

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर

बता दें कि तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद शनिवार शाम पांच बजे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात सामने आई थी.. लेकिन महज चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया और सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, रियासी, कटरा, उधमपुर समेत कई इलाकों में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं और ड्रोन हमले की आशंका के चलते कई जगहों पर ब्लैकआउट किया गया. पंजाब के फिरोजपुर और होशियारपुर में भी रात भर सतर्कता बरती गई. हालांकि देर रात तक हमले थम गए और सुबह हालात सामान्य होते दिखे.

Read More
{}{}