Rajya Sabha : राज्यसभा में मंगलवार 25 मार्च 2025 को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नेताओं को बैठक बुलाई थी. इस सर्वदलीय बैठक में न्यायपालिका से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की गई. इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के जज पर मिले कैश का मुद्या गर्माया हुआ है. इसको लेकर भी बैठक में बातचीत हुई. जस्टिस वर्मा से जुड़े इस मामले पर हुई बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इसको लेकर अब वापस एक और बैठक होगी.
वापस बुलाई जाएगी बैठक
बताचीत को लेकर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से बुलाई गई इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. उन्होंने कहा कि सदन अगले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा कर सकता है. चतुर्वेदी ने कहा,' आज की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. सभापति अब सदन के नेताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से इस पर चर्चा करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. इस पर आने वाले सप्ताह में सदन में चर्चा हो सकती है.'
TMC का आरोप
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने इस मुद्दे पर सदन के पटल पर चर्चा करने की मांग की. TMC के एक नेता ने कहा,'संसद में मुद्दों पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है? मुद्दों को सूचीबद्ध करने और चर्चा करने की एक प्रणाली है. कोई सांसद या तो नोटिस देता है या प्रस्ताव लाता है.' TMC नेता ने कहा,' AITC ने अन्य मुद्दों के अलावा जाली EPIC कार्ड के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिसे पिछले 10 दिनों से सूचीबद्ध किए जाने का इंतजार है. हम धैर्य बनाए रखते हैं, लेकिन यह सरकार संसद का अपमान कर रही है. इन सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. कहीं और नहीं.'
बैठक को लेकर चर्चा
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने इसे सभापति द्वारा की गई अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा,' यह एक अच्छी पहल है. न्यायपालिका पर सभी का भरोसा है, लेकिन यह घटना, जिस तरह की बातें कही जा रही हैं, चाहे वे सच हों या झूठ, चिंता पैदा करती हैं. अगर न्यायपालिका से भरोसा उठ गया, तो कुछ भी नहीं बचेगा. धनखड़ ने सोमवार को सदन के नेता जे पी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की थी और कहा था कि उन्होंने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने से पहले प्रधान न्यायाधीश द्वारा नियुक्त आंतरिक जांच पैनल के नतीजे का इंतजार करने का फैसला किया है. यह बैठक 21 मार्च को सदन में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश द्वारा नकद बरामदगी से जुड़े विवाद पर उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए धनखड़ द्वारा की गई टिप्पणियों के संदर्भ में बुलाई गई थी.' ( इनपुट-भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.