Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका. इस दौरान नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष भारी सुरक्षा के घेरे में नजर आए. सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर फारूक अब्दुल्ला ने वाहेगुरु का शुक्राना भी अदा किया.
सिख धर्म के सर्वोच्च स्थलों में से एक श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचने पर फारूक अब्दुल्ला श्री गुरु अर्जन देव जी के सम्मान में काफी अभिभूत नजर आए. इस दौरान, श्री गुरु राम दास जी की समाधि के पास खड़े होकर उन्होंने वहां की अमन और मजहबी माहौल की तारीफ की. इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को सम्मानित भी किया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: National Conference president Farooq Abdullah says, "...Every state has its own problems, but the central government does not understand it...If we want to keep India united, we have to understand the pains of everyone. US President Donald Trump says… https://t.co/wLGKbqEbGX pic.twitter.com/cYr51ydMTK
— ANI (@ANI) February 25, 2025
यहां आकर मन को शांति मिलती है: फारूक अब्दुल्ला
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए नेका प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत पाक जगह है, यहां आकर मन को शांति मिलती है. मैं अपने दोस्तों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने का मौका दिया. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं.
स्पेशल स्टेटस पर क्या बोले अब्दुल्ला?
उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो सियासी आग लगी है, वह सही नहीं है. हम सभी को एकजुट होना चाहिए. जब भी भारत पर कोई संकट आता है, हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे.
जम्मू-कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट ने जो वादा किया है, वह जल्द पूरा होगा और हमारे राज्य का दर्जा वापस बहाल होगा.
अब्दुल्ला को किस बात की चिंता
जम्मू-कश्मीर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हर रियासत की अपनी परेशानियां होती हैं और केंद्र सरकार को उन समस्याओं को समझना चाहिए. हमारी संस्कृति, भाषा और धर्म अलग-अलग है, और केंद्र सरकार को इस विविधता को समझते हुए हमारे मुद्दों का हल निकालना चाहिए. केवल इसी तरह से हम अपनी मुश्किलों का समाधान कर सकते हैं. (आइएनएस इनपुट के साथ )
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.