trendingNow11974567
Hindi News >>देश
Advertisement

J&K में मारा गया लश्कर का पाकिस्तानी कमांडर 'कारी', बलिदान का बदला पूरा

Jammu and Kashmir: जम्म-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट के बाजीमल इलाके में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने डांगरी और कंडी में हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड "कारी" को मार गिराया है.   

J&K में मारा गया लश्कर का पाकिस्तानी कमांडर 'कारी', बलिदान का बदला पूरा
Chandra Shekhar Verma|Updated: Nov 23, 2023, 01:58 PM IST
Share

Mastermind of Dangri and Kandi Attacks Killed: जम्म-कश्मीर के राजौरी के कालाकोट के बाजीमल इलाके में चल रहा एनकाउंटर लगातार जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने राजौरी के डांगरी और कंडी में हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड "कारी" को मार गिराया है. कारी लश्कर ए तैयबा का एक टॉप कमांडर बताया जा रहा है, जो पिछले 1 साल से राजौरी और पूंछ के इलाकों में हुए आतंकी हमले में शामिल था.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, इससे पहले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए आगरा जिले के निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की. बता दें कि बुधवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इनमें आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल थे. 

विस्फोटक बरामद

वहीं, जम्मू के अखनूर सेक्टर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक ड्रोन द्वारा गिराए गए नौ ग्रेनेड और एक आईईडी समेत हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये हथियार एवं विस्फोटक एक बक्से में बंद थे, जिन्हें LOC के नजदीक पालनवाला में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान बरामद किया गया.

हथियार बरामद

अधिकारियों ने कहा कि बक्से देखकर संदेह हुआ और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बक्से में से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 38 कारतूस और नौ ग्रेनेड बरामद किए गए.

आतंकवादियों के लिए थी खेप

उन्होंने कहा कि माना जाता है कि एक ड्रोन के जरिए आतंकवादियों के इस्तेमाल के लिए हथियारों की यह खेप गिराई गई थी. जिस बक्से में हथियार और विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, वह वैसा ही है, जैसा पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के पार मौजूद आतंकवादियों ने गिराया था. खौर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो गई है.

Read More
{}{}