DNA Analysis: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक अजीब सा ट्रेंड सामने आ रहा है. यहां एक के बाद एक हिंदू गायब हो रहे हैं. अब एक बार फिर दो लोग लापता हो गए हैं. लापता दोनों बच्चे गुज्जर समुदाय से आते हैं. दोनों बच्चे भेड़ चराने गए थे तब से दोनों लापता हैं. वहीं, इससे पहले तीन लोग लापता हुए थे. जिसके बाद तीनों के शव बरामद किए गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये कोई आतंकी साजिश है. क्या एक बार फिर से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है.
तीन लोगों की मौत के बाद कठुआ में जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग की थी. लेकिन इस विरोध की आग अभी थमी भी नहीं थी की दो बच्चे फिर से गायब हो गए. एक तरफ सुरक्षाबल हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. तो वहीं दूसरी तरफ इसपर सियासत भी शुरू हो गई है.
तीन लोगों मिली थी लाशें
इससे पहले 8 मार्च को बिलावर में पहाड़ियों के पास दिन 3 लापता लोगों की लाशें मिली थीं, इनमें एक 14 साल का बच्चा भी था. यह इलाका आतंकी प्रभावित क्षेत्र है. रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों लोग शादी एक प्रोग्राम से वापस लौट रहे थे, तभी जंगल में रास्ता भटक गए थे. इनमें से एक ने रास्ता भटकने के बाद अपने परिवार से संपर्क किया था और बताया था कि वे शादी से वापस लौटते वक्त जंगल में रास्ता भटक गए हैं. इसके बीद तीनों की लाशें मिली थीं.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की की पहचान दर्शन सिंह (40 साल) योगेश सिंह (35 साल) और वरुण सिंह (14 साल) के रूप में हुई थी. भाजपा MLA सतीश शर्मा ने 7 मार्च को विधानसभा में इन तीनों के लापता होने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने इस मामले में सरकार से जवाब भी मांगा था. वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी कहा था कि इसके पीछे आतंकियों का हाथ है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.