हां, आपने साउथ की फिल्मों में ऐसा हंसिया की तरह मुड़ा हुआ हथियार देखा होगा. आप इसे हंसिया का अपडेटेड वर्जन कह सकते हैं. मामूली विवाद में जिस तरह से एक दबंग महिला ने अपनी दबंगई दिखाई, उसका वीडियो अब सामने आया है. मामला जम्मू शहर के कैनाल रोड इलाके का है. बताते हैं कि मामूली सड़क विवाद के चलते इस महिला ने तेज धारदार हथियार दिखाकर धमकाया. किसी ने पीछे से घटना का वीडियो बना लिया. पहले यह जान लीजिए कि इस गड़ासे को यहां टोका कहा जाता है.
विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक महिला ने एक कार ड्राइवर को बीच रास्ते रोककर उस पर पति की गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगाया. बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने अचानक एक धारदार हथियार 'टोका' निकाल लिया. हां स्थानीय भाषा में इस गड़ासे की तरह दिखने वाली चीज को टोका कहते हैं. वह दंबग महिला हवा में टोका लहराते हुए कार चालक को मारने की धमकी देने लगी. वह ड्राइवर भी महिला का यह रूप देखकर सहम गया. (नीचे पूरा वीडियो देखिए)
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. थोड़ी देर में पुलिस पहुंची तो महिला से हथियार को जब्त कर लिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
अपील: ज़ी न्यूज अपने सभी रीडरों से अपील करता है कि राह चलते ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए. पहले खुद कीजिए फिर दूसरों से उम्मीद कीजिए. इससे सड़क हादसों की आशंका बेहद कम रह जाएगी. झगड़े नहीं होंगे तो सड़क पर खून नहीं बहेगा. बात-बात में बवाल नहीं होगा. आप हम सभी आराम से शांतिप्रिय तरीके से अपनी यात्रा पूरी करेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.