Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ में LOC के पास आज आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. उनकी इस कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया है. वहीं एक आतंकी भागने में कामयाब रहा. सुरक्षा बलों के द्वारा जम्मू के डोडा और कठुआ में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जवानों ने मार गिराए आतंकी
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. ये आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकवादियों ने पुंछ के खारी करमारा से भारत में घुसने की कोशिश की. इस दौरान जवानों के साथ मुठभेड़ हई.
संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकवादी ऊंचाई वाले इलाकों से इन इलाकों में आ गए हैं. जिसकी वजह से सुरक्षा बल जम्मू के डोडा और कठुआ में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
अगर हम पिछले साल की बात करें तो पुंछ और राजौरी जिले में आतंकवादी गतिविधियों में थोड़ी बहुत गिरावट आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह तलाशी आतंकवाद विरोधी रणनीति और गर्मियों की शुरुआत से पहले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की कवायद का हिस्सा है.
जहां पर एक तरफ दोनों क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों में 2024 में थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई है. वहीं रियासी, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, उधमपुर और जम्मू जिलों में अचानक तेजी आई है. जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियों में काफी ज्यादा चिंता का माहौल है. इससे निपटने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा हर संभव काम किया जा रहा है. जवान पूरी तरह से आतंक को खत्म करने पर जोर दे रहे हैं. जिसकी वजह से कई तरह से अभियान चलाए जा रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.