Jammu Kashmir News: आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सरकार पूरी तरह से सख्त है. इस सख्ती की वजह से जम्मू- कश्मीर की परिस्थितियों में धीरे- धीरे बदलाव आ रहा है. जिसके तहत आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए श्रीनगर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत ₹1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की. पुलिस ने आतंकवादियों को पनाह देने के लिए इमारत के ढांचे के साथ 8 मरला भूमि वाली एक आवासीय संपत्ति को कब्जे में लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक मीर मस्जिद मोहल्ला, शालबाग खानयार में स्थित यह संपत्ति, जो सर्वे संख्या 3674/1147 और 3677/1148 के अंतर्गत आती है, मोहम्मद यूसुफ शाह पुत्र हाफिज वलीउल्लाह शाह के नाम पर दर्ज है, को आज सुबह आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में जब्त कर लिया गया. यह जब्ती पुलिस स्टेशन खानयार में पंजीकृत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 7/27, यूएपी अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 48/2024 के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत की गई है. जांच से पता चला है कि संपत्ति आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी अवैध आय के माध्यम से अर्जित की गई थी.
यूएपी अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्रवाई करते हुए, अचल संपत्ति को औपचारिक रूप से जब्त कर लिया गया है और उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इसे जब्त कर लिया गया है. अब मालिक किसी भी तरह से संपत्ति को बेच, पट्टे पर या हस्तांतरित नहीं कर सकता है. बता दें कि 2 नवंबर 2024 को खानियार इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी और आतंकवादी उसी घर में छिपे हुए थे, जिसे आज पुलिस ने जब्त कर लिया है. उस 12 घंटे की मुठभेड़ में लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर उस्मान लश्करी नामक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था और 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, आज श्रीनगर पुलिस ने संपत्ति को जब्त कर लिया.
यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा व्यवस्थित तरीके से आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के निरंतर अभियान का हिस्सा है. आतंकवादी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को लक्षित करके और उन्हें नष्ट करके, जम्मू और कश्मीर पुलिस का उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए हानिकारक कृत्यों पर अंकुश लगाना है और जम्मू कश्मीर को आतंक मुख्त बनाना. जम्मू कश्मीर में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को कुचलने के लिए पुलिस ने पिछले तीन वर्षों से अब तक एक हजार से अधिक संपत्ति जब्त की है और सैकड़ों ओजीडब्ल्यू घरों पर छापे भी मारे हैं. साथ ही उन सक्रिय आतंकवादियों की संपत्ति भी जब्त की गई है जो वर्तमान में पाकिस्तान में छिपे हुए हैं और वहीं से काम कर रहे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.