Jammu Kashmir News: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने को लेकर देशभर में जहां राहत की भावना है, वहीं इस पर सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) डॉक्टर एसपी वैद ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
डॉ. वैद ने कहा, "यह भारत की बड़ी कूटनीतिक और जांच एजेंसियों की जीत है कि तहव्वुर राणा जैसे हाई-प्रोफाइल आतंकी को अमेरिका से भारत लाया गया है. अब NIA की जांच से यह सामने आएगा कि पाकिस्तान के उस वक्त के आर्मी चीफ, ISI के मुखिया, लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद, लखवी और अन्य आतंकी आकाओं की क्या भूमिका रही. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "मेरे अनुभव और आकलन के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना और ISI इस हमले में पूरी तरह से शामिल थीं और इन्हें भी आरोपी बनाया जाना चाहिए. यह सिर्फ कुछ आतंकियों की साजिश नहीं थी, बल्कि इसके पीछे पाकिस्तानी संस्थानों की प्लानिंग थी.
सियासत पर भी साधा निशाना
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाज़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. वैद ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो देश की सुरक्षा जैसे गंभीर मसलों पर भी चीप पॉलिटिक्स करते हैं. भाजपा को घेरने के लिए और भी मौके मिल सकते हैं, लेकिन एक आतंकवादी को सजा दिलाने के मामले में राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉ. वैद ने दो टूक कहा कि "तहव्वुर राणा को फांसी कोर्ट देगी, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ऐसे में विपक्षी दलों को देशहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
NIA को मिलेगी अहम कड़ी
उन्होंने उम्मीद जताई कि तहव्वुर राणा से हुई पूछताछ के बाद 26/11 हमले से जुड़े कई बड़े नामों की भूमिका पर से पर्दा उठेगा और यह साबित हो जाएगा कि पाकिस्तान के 'स्टेट एक्टर्स' खुद इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.