trendingNow12842409
Hindi News >>देश
Advertisement

कश्मीर में आतंकिवादियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर में बडगाम पुलिस ने आतंकवादी गुर्गों और उनके सहायक ढांचों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आतंकवादियों की करोड़ों की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं.      

कश्मीर में आतंकिवादियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
Syed Khalid Hussain|Updated: Jul 16, 2025, 01:37 PM IST
Share

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बडगाम पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आकाओं की करोड़ों रुपये मूल्य की तीन अचल संपत्तियां कुर्क की हैं. बडगाम जिले के खग, चेवा बीरवाह और हरवानी खानसाहब इलाकों में ये संपत्तियां कुर्क की गईं. यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों को निशाना बनाकर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई. 

आतंकवाद के खिलाफ एक्शन 
बडगाम पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा,' आतंकवादी गुर्गों और उनके सहायक ढांचों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बडगाम पुलिस ने संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में खग, चेवा बीरवाह और हरवानी खानसाहिब में स्थित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आकाओं की तीन संपत्तियों को कुर्क किया है.'

संपत्तियों को किया कुर्क 
यह कार्रवाई खग पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR संख्या 58/2024, धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, 18, 20, 23 गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले और आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल की गई संपत्तियों की कुर्की के लिए यूएपीए की धारा 25 के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत की गई.  

ये भी पढे़ं- बेटी को पढ़ने के लिए विदेश भेजना नेता को पढ़ा भारी, भरी सभा में मांगनी पड़ी माफी

कुर्क की गई संपत्तियां निम्नलिखित आरोपियों की हैं जो वर्तमान में सीमा पार से सक्रिय हैं: 

1. मंजूर अहमद चोपन उर्फ रईस
पुत्र घ. मोहिउद्दीन चोपन, निवासी हरवानी खानसाहिब
(खसरा संख्या 100/100/2000 के अंतर्गत बडगाम के हरवानी खानसाहिब गाँव में परिसर सहित दो मंजिला आवासीय मकान) संख्या 763)

2. मोहम्मद यूसुफ मलिक उर्फ मोलवी
पिता अब्बू रहीम मलिक, निवासी चेवा बडगाम
(खसरा संख्या 151 के अंतर्गत चेवा बडगाम गाँव में 05 कनाल, 13 मरला ज़मीन सहित दो मंजिला आवासीय मकान)

3. बिलाल अहमद वानी उर्फ उमर
पिता गा. अहमद वानी, निवासी नागबल खग
(खसरा संख्या 1093 और 1094 के अंतर्गत खग में स्थित 19.5 मरला जमीन) 

ये भी पढ़ें- अचानक 1600 साल बाद प्रकट हुआ खजाने से भरा राजा का मकबरा, खुदाई में निकली पूरी सभ्यता

पाकिस्तान से चल रहा आतंकवाद का रैकेट 
पुलिस ने आगे कहा,' पाकिस्तान से सक्रिय ये आतंकवादी संचालक कई वर्षों से इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित और सुविधाजनक बना रहे हैं.'उनकी संपत्तियों की जब्ती आतंकवादी संगठनों और उनके सीमा पार प्रायोजकों के रसद, वित्तीय और संचालन नेटवर्क को ध्वस्त करने के चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है.' यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवाद समर्थक ढांचों को ध्वस्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप है, जिसमें आतंकवाद से अर्जित या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए इस्तेमाल की गई संपत्तियों को जब्त करना शामिल है. ये प्रयास आतंकवाद और उसके समर्थक नेटवर्क के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति को दर्शाते हैं. 

Read More
{}{}