trendingNow12851812
Hindi News >>देश
Advertisement

घाटी में चुपचाप कर रहे थे आतंकियों की मदद, सुरक्षाबलों ने धर दबोचा, हथियार भी बरामद

Terrorism In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान  3 आतंकियो के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.    

घाटी में चुपचाप कर रहे थे आतंकियों की मदद, सुरक्षाबलों ने धर दबोचा, हथियार भी बरामद
Syed Khalid Hussain|Updated: Jul 23, 2025, 12:15 PM IST
Share

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल काफी सक्रिय हो गई है. घाटी से लगातार आतंकियों को साफ करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आतंकियों की मदद करने वालों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसी के तहत घाटी में चलाए गए अभियान में 3 आतंकियो के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.  

आतंकियों के खिलाफ अभियान 
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना, पुलिस और CRPF सहित समेत संयुक्त बलों ने मंगलवार 22 जुलाई 2025 को देर रात एक संयुक्त नाका (चेकपॉइंट) अभियान के दौरान 3 संदिग्ध आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया. अधिकारियों के मुताबिक CRPF की C/3 बटालियन, 13 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने अरागाम पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गरुरा त्रिकोण पर संयुक्त नाका लगाया था. 

ये भी पढ़ें- VIDEO:'भाड़ में जाओ भारतीय...',ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेदी गालियां देकर भारतीय छात्र की पिटाई, दिमाग में लगी गंभीर चोट

तीन आरोपी पकड़े गए 
इस दौरान चिट्टे बांदी की ओर से चेकपॉइंट की ओर आ रहे 3 व्यक्ति नाका दल को देखकर अचानक पीछे मुड़ गए और भागने का प्रयास किया. सुरक्षा बलों ने तुरंत उनका पीछा किया और तीनों को पकड़ लिया. बाद में उनकी पहचान तारिक अहमद डार, बिलाल अहमद डार और मुदस्सिर अहमद लोन के रूप में हुई. ये तीनों बांदीपोरा जिले के शाहगुंड हाजिन के निवासी हैं.  

ये भी पढ़ें- इस देश में नहीं कोई सेफ्टी की चिंता, बिना किसी खौफ के घूम सकते हैं आप 

पुलिस ने बरामद किए हथियार 
उनकी तलाशी लेने पर सुरक्षा बलों ने एक हथगोला और 2 AK-सीरीज की मैगजीन बरामद करने का दावा किया, जिनमें से प्रत्येक में 10 जिंदा कारतूस थे. आरोपियों के खिलाफ अरागाम पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 39/2025 के तहत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों को आगे की पूछताछ और जाXच के लिए बांदीपोरा के संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) में स्थानांतरित कर दिया गया है. 

Read More
{}{}