Jammu News Live Update : पाकिस्तान ने 9 मई को एक बार फिर भारत पर हमला किया. लेकिन, भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान से ड्रोन से भारत पर अटैक लेकिन, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को भी भारत पर हमला किया था, जिसका भारतीय सेनाओं ने मुहंतोड़ जवाब दिया था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के बाद जम्मू और आस-पास के इलाकों में ड्रोन से हमला किया. जानकारी के अनुसार जम्मू शहर के सतवाड़ी, विक्रम चौक, गंगयाल, सैनिक कॉलोनी, चन्नी हिमत, सिधरा, गांधी नगर और त्रिकूटा नगर में ड्रोन से हमले किए गए. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी ड्रोन को बाधित कर गिरा दिया और उन्हें मार गिराने में सफलता पाई.
लोगों से शांत रहने की अपील
हमले के तत्काल बाद भारतीय सेना ने भी नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित संभावित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मोर्टार और तोपखाने की कार्रवाई की, जिससे दुश्मन को करारी चोट पहुंची. रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस जवाबी कार्रवाई में कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ, जबकि हमला करने वाले ड्रोन पूरी तरह नष्ट कर दिए गए. सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को शांत रहने और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी है.
यहां भी किए हमले
जैसे लोगों ने भारतीय सेना की द्वारा कार्रवाई और धमाकों की आवाजें सुनीं, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी छतों और आसपास के मैदानों में इकट्ठे हो गए. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से भारत के कई संवेदनशील क्षेत्रों में हमले का प्रयास किया. जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है, कि पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पठानकोट और जैसलमेर में ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के अत्याधुनिक S-400 डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन की हर हरकत पर पानी फेर दिया.
मार गिराए तीन लड़ाकू विमान
जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना ने सटीक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान – एक F-16 और दो JF-17 मार गिराए गए. इसके अलावा भारत ने 8 मिसाइल और 16 ड्रोन भी सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिए हैं. जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा क्षेत्रों में तनाव और अधिक बढ़ गया है, खासकर जम्मू के सतवाड़ी, विक्रम चौक, गंगयाल, सैनिक कॉलोनी, चन्नी हिमत, सिधरा, गांधी नगर और त्रिकूटा नगर में.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.