JNU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देर रात छात्र संघ चुनाव का समापन हुआ. इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (AISA-DSF) के लेफ्ट गठबंधन ने 4 में 3 सेंट्रल पैनल पर कब्जा किया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को एक सीट पर जीत मिली है.
ABVP ने सेंट्रल पैनल में बनाई जगह
AISA के नीतीश कुमार, DSF की मुंतेहा, DSF की मनीषा उपाध्याय और ABVP की वैभव मीना वैभव को संयुक्त सचिव चुना गया है. बता दें कि 1 दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब ABVP ने JNUSU के सेंट्रल पैनल में अपनी भी एक जगह बनाई है. ABVP ने रविवार 27 अप्रैल 2025 को दावा किया कि उसने कई स्कूल और विशेष केंद्रों में 42 काउंसिलर सीट में से 23 सीटों पर जीत हासिल की है.
लेफ्ट का जारी दबदबा
बता दें कि चुनाव में AISA-DSF गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार (AISA) ने बड़ी जीत के साथ अध्यक्ष पद को अपने नाम किया है. नीतीश को कुल 1702 वोट मिले हैं. वहीं ABVP से उनकी प्रतिद्वंदी शिखा को कुल 1430 वोट मिले. वहीं युनाइटेड लेफ्ट की मनीषा (DSF) ने 1150 वोट के साथ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. उसके अलावा DSF की मुंतेहा फातिमा ने 1520 वोट के साथ महासचिव पद के मुकाबले में युनाइटेड लेफ्ट के लिए जीत हासिल की. वहीं ABVP के कुणाल राय को कुल 1406 वोट मिले हैं.
ABVP ने किया कमाल
ABVP को संयुक्त सचिव के पद पर बड़ी सफलता मिली है. 1518 वोटों के साथ वैभव मीना ने इस पद को अपने नाम किया है. वहीं काउंसिलर चुनावों में ABVP ने 42 में से 43 सीटें जीतकर इतिहास रचा है. यह ABVP का साल 1999 के बाद से अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. बता दें कि JNU में 25 अप्रैल को चुनाव हुए थे, जिसमें तकरीबन 70 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. वहीं लगभग 5,500 छात्रों ने अपना मत डाला था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.