trendingNow12622858
Hindi News >>देश
Advertisement

Jaya Kishori Income: भक्ति और समाज सेवा से करोड़ों की कमाई.. जानिए जया किशोरी की इनकम के राज!

Jaya Kishori Katha Fees: भारत में आध्यात्मिक जगत में कई जाने-माने संत और कथावाचक हुए हैं. लेकिन जया किशोरी की लोकप्रियता अलग ही ऊंचाइयों पर है. उनकी कहानियां, प्रवचन और मोटिवेशनल स्पीच न केवल भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान देती हैं बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं.

Jaya Kishori Income: भक्ति और समाज सेवा से करोड़ों की कमाई.. जानिए जया किशोरी की इनकम के राज!
Gunateet Ojha|Updated: Jan 29, 2025, 09:45 PM IST
Share

Jaya Kishori Katha Fees: भारत में आध्यात्मिक जगत में कई जाने-माने संत और कथावाचक हुए हैं. लेकिन जया किशोरी की लोकप्रियता अलग ही ऊंचाइयों पर है. उनकी कहानियां, प्रवचन और मोटिवेशनल स्पीच न केवल भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान देती हैं बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और रील्स लाखों लोग देखते हैं.

कितना कमाती हैं जया किशोरी?

धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय जया किशोरी की कमाई भी काफी चर्चा में रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक कथा के लिए करीब 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसमें से 4.25 लाख रुपये एडवांस में लिए जाते हैं. जबकि बाकी राशि कथा समाप्त होने के बाद दी जाती है.

इनकम के मुख्य स्रोत

जया किशोरी की आय के कई स्रोत हैं, जिनमें कथावाचन प्रमुख है. वे श्रीमद्भागवत कथा और अन्य धार्मिक प्रवचन करती हैं. जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. वे एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं और अलग-अलग मंचों पर प्रेरणादायक भाषण देती हैं. जया किशोरी के गाए हुए भजन भी बहुत लोकप्रिय हैं, जिनसे उन्हें अच्छी इनकम होती है. उनके यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है. वे कई बड़े आयोजनों में शामिल होती हैं जहां उन्हें मोटी फीस दी जाती है.

क्या वे सिर्फ पैसे लेकर ही कथा करती हैं?

ऐसा बिल्कुल नहीं है. जया किशोरी जरूरतमंदों के लिए बिना कोई शुल्क लिए भी कथा करती हैं. अगर कोई गरीब परिवार उन्हें आमंत्रित करता है तो वे बिना किसी फीस के कथा करने को तैयार रहती हैं.

समाज सेवा में भी आगे

जया किशोरी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान देती हैं. यह संस्था दिव्यांगों की सेवा, इलाज और रोजगार में मदद करती है. इसके अलावा वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यों में भी योगदान देती हैं.

Read More
{}{}