JP Nadda: जम्मू कश्मीर के कटरा में बीजेपी की विधायक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन नेतृत्व, शासन और जनता से सीधे संपर्क को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने निर्वाचित विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने और जनता से जुड़ने का संदेश दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि विधायक सिर्फ पद की महत्ता में न उलझें बल्कि जनता की सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बनाएं.
राजनीतिक पद अस्थायी होते हैं..
नड्डा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता निर्माण की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि राजनीतिक पद अस्थायी होते हैं. लेकिन जनता का विश्वास स्थायी होता है. उन्होंने विधायकों को सुझाव दिया कि वे कृषि विज्ञान केंद्रों आशा कार्यकर्ताओं की बैठकों और सरकारी स्कूलों में अभिभावक शिक्षक सभाओं में भाग लेकर समाज से गहराई से जुड़ें. साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों के इलाकों में नियमित दौरा कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान निकालने पर ध्यान देने की बात कही.
पंच निष्ठा और पंच परिवर्तन..
कार्यशाला की शुरुआत जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष सत शर्मा के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव संगठन शिव प्रकाश ने पंच निष्ठा और पंच परिवर्तन विषय पर सत्र लिया. प्रांत प्रचारक रूपेश कुमार ने जम्मू कश्मीर के सामाजिक राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसकी ऐतिहासिक भूमिका पर व्याख्यान दिया.
आज जम्मू-कश्मीर के कटरा में @BJP4JnK विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया।
प्रशिक्षण भाजपा की सतत चलने वाली सांगठनिक गतिविधि का प्रमुख हिस्सा है। कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों में संगठन बोध तथा जनसेवा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जम्मू-कश्मीर में हमारे… pic.twitter.com/7jDOegBmO5
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 1, 2025
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कार्यालय प्रबंधन, टीम निर्माण, सार्वजनिक बोलचाल और सामाजिक शिष्टाचार पर इंटरेक्टिव कार्यशाला आयोजित की. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.