trendingNow12695841
Hindi News >>देश
Advertisement

कैश बरामद: जांच समिति पूछने वाली है सवाल, इससे पहले जस्टिस यशवंत वर्मा ने किससे ली सलाह

इन दिनों में दिल्ली में एक जज साहब के घर के परिसर से कैश मिलने का मुद्दा छाया हुआ है. दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर में लगी आग के बाद कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामदगी के मामले की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को उनके आवास पहुंची थी. अब पूछताछ से पहले जज साहब ने किसी से सलाह ली है.

कैश बरामद: जांच समिति पूछने वाली है सवाल, इससे पहले जस्टिस यशवंत वर्मा ने किससे ली सलाह
Anurag Mishra|Updated: Mar 27, 2025, 09:42 AM IST
Share

राष्ट्रीय राजधानी स्थित सरकारी आवास से नकदी की बरामदगी के मामले में जांच का सामना कर रहे दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा ने आंतरिक जांच समिति के समक्ष पेश होने से पहले बुधवार को वकीलों की एक टीम से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल, मेनका गुरुस्वामी, अरुंधति काटजू और वकील तारा नरूला से कानूनी सलाह मांगी, जो उनके आवास पर आए थे। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति के इस सप्ताह न्यायमूर्ति वर्मा से मिलने की संभावना है। 

समिति ने मंगलवार को न्यायमूर्ति वर्मा के 30, तुगलक क्रीसेंट स्थित आवास का दौरा किया और उनके खिलाफ आरोपों की जांच शुरू की। समिति में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी एस संधावालिया और कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल हैं। तीनों न्यायाधीश करीब 30-35 मिनट तक न्यायमूर्ति वर्मा के आधिकारिक आवास के अंदर रहे और निरीक्षण किया। 

इस महत्वपूर्ण जांच के निष्कर्ष न्यायमूर्ति वर्मा के भाग्य का फैसला करेंगे, जिन पर आरोप है कि 14 मार्च की रात करीब 11.35 बजे आग लगने की घटना के बाद उनके लुटियंस स्थित आवास में ‘‘नोटों से भरी चार से पांच अधजली बोरियां’’ पाई गईं।

Read More
{}{}